नार्को टेस्ट में आफताब ने कबूल किया है कि श्रद्धा की हत्या उसने ही की है। ये बात नार्को टेस्ट के दौरान उसने खुद ही कबूल कर ली। आपको बता दें कि पुलिस सबूत इकट्ठे करने के लिए हर तरह के प्रयास कर रही है। इसी संदर्भ में आफताब का नार्को टेस्ट और पॉलीग्राफ टेस्ट भी किया गया। जिसमें मनोवैज्ञानिकों और डॉक्टर्स की टीम ने बहुत सारे सवाल तैयार किए थें।
जिसे आफताब से पूछा गया इन सवालों के जबाब जल्द ही पुलिस से साझा किए जाएंगे। सबसे बड़ी बात जो इस टेस्ट से निकल कर आई है कि आफताब ने खुद ही अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
साथ ही पुलिस ने आफताब से ये भी पूछा कि उस दिन हत्या कैसे की। हत्या के बाद कपडे, मोबाईल और उसके अन्य सामान कहां फेंके। साथ ही पुलिस श्रद्धा के शव के हड्डियों तक भी पहूंचना चाहती है ताकि सारे सबूत पर्याप्त हों। आफताब ने जो जबाब दिए हैं उस आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है लेकिन उसकी हर एक हरकत पर नजर रखी जा रही है।
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले आफताब के वैन पर हमला भी हुआ था जिसमें करीब 10 हथियारबंद लोग थें। जिसमें से एक ने आफताब के वैन पर तलवार से हमला कर दिया था। हालांकि इस हमले में आफताब को कुछ नहीं हुआ। पुलिस ने बहुत मुस्तैदी के साथ वहां को मोर्चा संभाला था और आफताब की सुरक्षा की थी।
तब से आफताब की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। क्योंकि आफताब को मारने के लिए कई लोग मौके की तलाश में लगे हैं जो मौका मिलते ही आफताब पर हमला कर सकते हैं।