दिल्ली

आईएमएफ के प्रथम उप प्रबंध निदेशक का पद संभालेंगी गीता गोपीनाथ

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की मुख्य अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ को पदोन्नत कर संगठन का प्रथम उप प्रबंध निदेशक (एफडीएमडी) बनाया जा रहा है।

वह इस पद पर जेफ्री ओकामोटो की जगह लेंगी जो अगले साल की शुरुआत में आईएमएफ छोड़ने की योजना बना रहे हैं। गोपीनाथ, जनवरी 2022 में हार्वर्ड विश्वविद्यालय में अपने शैक्षणिक पद पर लौटने वाली थीं। उन्होंने आईएमएफ के मुख्य अर्थशास्त्री के रूप में तीन साल काम किया है।

आईएमएफ की प्रबंध निदेशक क्रिस्टलिना जॉर्जीवा ने कहा, “जेफ्री और गीता दोनों शानदार सहयोगी हैं – मैं जेफ्री को जाते हुए देखकर दुखी हूं, लेकिन साथ ही, मुझे खुशी है कि गीता ने हमारे साथ बने रहने और एफडीएमडी के रूप में नयी जिम्मेदारी स्वीकार करने का फैसला किया है।”

जॉर्जीवा ने कहा कि आईएमएफ के काम में गोपीनाथ का योगदान पहले से ही असाधारण रहा है, विशेष रूप से “वैश्विक अर्थव्यवस्था और आईएमएफ की, हमारे जीवन के सबसे खराब आर्थिक संकट के उतार-चढ़ाव से पार पाने में, मदद करने में उन्होंने असाधारण नेतृत्व” का परिचय दिया।

भारतीय-अमेरिकी गीता आईएमएफ की मुख्य अर्थशास्त्री बनने वाली पहली महिला हैं।

गीता ने पदोन्नत किए जाने पर कहा कि वह इस अवसर के लिए क्रिस्टलिना और आईएमएफ बोर्ड की आभारी हैं और आईएमएफ के शानदार सहयोगियों के साथ करीबी सहयोग करने को लेकर उत्साहित हैं।

What's your reaction?

Related Posts

टीम इंडिया को मिला नया जर्सी स्पॉन्सर, 30 हजार करोड़ वाली कंपनी ने मिलाया हाथ, Dream 11 से ज्यादा पैसे हुए ऑफर.!

खबर इंडिया की। एशिया कप 2025 के बीच भारतीय क्रिकेट टीम को नया जर्सी स्पॉन्सर मिल…

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, पीएम मोदी ने डाला पहला वोट, राधाकृष्णन और रेड्डी के बीच सीधा मुकाबला

उमाकांत त्रिपाठी। देश के 15वें उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए आज मतदान शुरू हो गया…

1 of 53

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *