उमाकांत त्रिपाठी।हरियाणा में भाजपा सरकार के नए मुख्यमंत्री 17 अक्टूबर को पंचकूला के शालीमार ग्राउंड में शपथ लेंगे। कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा, केंद्रीय मंत्री और 16 राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे। इससे पहले, 16 तारीख को पंचकूला में विधायक दल की मीटिंग होगी। जिसमें ऑब्जर्वर के तौर पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ऑब्जर्वर के तौर पर शामिल होंगे।मीटिंग में विधायक दल का नेता चुना जाएगा। इसके बाद विधायकों का एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल के पास जाकर सरकार बनाने का दावा पेश करेगा।शपथ ग्रहण की तैयारियों को लेकर आज (मंगलवार) को चंडीगढ़ के हरियाणा भवन में भाजपा नेताओं की मीटिंग हुई। मीटिंग में कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सैनी, राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े समेत 125 पदाधिकारी मौजूद रहे। मीटिंग में सभी नेताओं की शपथ ग्रहण समारोह को लेकर ड्यूटियां लगाई गईं।
सभी जिलों के DC को फूड पैकेट के इंतजाम करने के आदेश
शपथ ग्रहण को लेकर चीफ सेक्रेटरी ऑफिस की तरफ से पंचकूला जिले को छोड़कर सभी जिलों के DC को लेटर लिखा गया है। सभी DC को आदेश दिए गए हैं कि 17 तारीख को पंचकूला में सभी जिलों से शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए स्पेशल बसें आएंगी। प्रत्येक बस में 45 फूड पैकेट के इंतजाम किए जाएं।
150 खाप के प्रतिनिधि शामिल होंगे
शपथ ग्रहण समारोह के लिए 150 खापों के प्रधान और प्रतिनिधियों को निमंत्रण भेजा गया है। इसके अलावा समारोह में ड्रोन दीदी, प्रगतिशील किसान, सफाई कर्मचारी, उद्योगपति , खिलाड़ी और सरकारी स्कीमों के लाभार्थी भी शामिल होंगे। सभी के बैठने के लिए अलग-अलग ब्लॉक बनाए जाएंगे।
शक्ति प्रदर्शन की तैयारी में है भाजपा
शपथ ग्रहण समारोह के बहाने भाजपा महाराष्ट्र और झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव पर फोकस कर रही है। भाजपा पंचकूला में 50 हजार की भीड़ जुटाकर विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A. के मुकाबले NDA की शक्ति प्रदर्शन की तैयारी में है। इसी वजह से शपथ ग्रहण की जगह को परेड ग्राउंड से बदलकर शालीमार ग्राउंड किया गया है। 15 एकड़ के ग्राउंड में विशाल मंच लगाया जा रहा है। यहां लोगों के बैठने के लिए 15 हजार कुर्सियां लगाई गई हैं।