महाराष्ट्र

जब पीएम मोदी ने की RSS की जमकर तारीफ, कहा- संघ की वजह से मैं मराठी सीख पाया, पढ़ें पूरा बयान

उमाकांत त्रिपाठी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की खूब तारीफ की। पीएम ने कहा कि- संघ की वजह से ही मैंने मराठी भाषा सीखी और संस्कृति से जुड़ने का मौका मिला।

12 करोड़ लोगों की इच्छा हुई पूरी
प्रधानमंत्री ने आरएसएस का आभार व्यक्त किया और कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान ही मराठी को शास्त्रीय भाषा का दर्जा दिया गया, ये एक बड़ी उपलब्धी है। पीएम ने कहा कि- इसका दुनिया भर में 12 करोड़ मराठी भाषी लोग इंतजार कर रहे थे।

दुनिया में 12 करोड़ से अधिक लोग बोलते हैं मराठी

पीएम मोदी ने विज्ञान भवन में 98वें अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा,कि-संघ की वजह से ही मैं मराठी भाषा और संस्कृति से जुड़ पाया। कुछ महीने पहले ही मराठी को शास्त्रीय भाषा का दर्जा दिया गया। दुनिया में 12 करोड़ से अधिक लोग मराठी बोलते हैं। मुझे मराठी को शास्त्रीय भाषा का दर्जा देने का अवसर मिला और मैं इसे अपना सौभाग्य मानता हूं।

सांस्कृतिक ‘यज्ञ’ करने में लगा है RSS
मराठी संस्कृति और भाषा सीखने का श्रेय आरएसएस को देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि- संघ युवाओं को भारत की संस्कृति का उपदेश देने के लिए सांस्कृतिक ‘यज्ञ’ करने में लगा हुआ है।

What's your reaction?

Related Posts

पीएम मोदी ने की एकनाथ शिंदे से मुलाकात, बताई पोते की ख्वाहिश, कहा- ‘मोदी बाबा से फाइटर प्लेन चाहिए’

उमाकांत त्रिपाठी।महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे बुधवार…

1 of 8

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *