अन्य राज्य

महिसागर पुल हादसे में 9 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख, मृतकों के लिए किया इतने मुआवजे का ऐलान

उमाकांत त्रिपाठी। गुजरात में वडोदरा और आणंद को जोड़ने वाला गंभीरा पुल नदी में ढह गया। हादसे के समय पुल पर मौजूद कई वाहन नदी में बह गए जिससे 9 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। दमकल कर्मियों ने तुरंत बचाव अभियान चलाकर तीन लोगों की जान बचाई। पुल टूटने से वडोदरा और आणंद के बीच यातायात बाधित हो गया है।

पीएम मोदी ने किया मुआवजे का ऐलान
गुजरात में पुल गिरने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जाहिर किया है। सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने कहा, “वडोदरा में पुल गिरने से कई जानें चली गईं। इस घटना से बेहद दुखी हूं। मृतकों के परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। घायलों के जल्द स्वास्थ्य होने की उम्मीद करता हूं।”

इसी के साथ पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतकों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है।

अब तक 9 लोगों की मौत
वडोदरा के कलेक्टर अनिल धमेलिया ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन आज सुबह ही शुरू हो गया था। स्थानीय तैराकों के साथ नगरपालिका की टीम फौरन मौके पर पहुंची। अभी तक 9 शव बरामद किए जा चुके हैं। इस हादसे में 5 लोग घायल थे और कुछ देर पहले एक और घायल शख्स मिला है, जिसे इलाज के लिए भेज दिया गया है।

सरकार ने दिए जांच के आदेश
पुल टूट जाने की वजह से वडोदरा और आणंद के बीच संपर्क प्रभावित हुआ है। दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लगी है। पुलिस ने यातायात को डायवर्ट कर दिया है। यह पुल टूटने से लोगों की आवाजाही पर बड़ा असर पड़ेगा। अब लोगों को वडोदरा से आणंद या आणंद से वडोदरा जाने के लिए 40 किलोमीटर का लंबा चक्कर लगाना पड़ेगा। गुजरात सरकार ने मेडिकल समेत इंजीनियरों की टीमें भी भेजीं हैं। हादसे की वजह अभी तक सामने नहीं आई है। इसकी जांच की जा रही है।

What's your reaction?

Related Posts

राहुल गांधी ने लिखी स्पीकर को चिट्ठी: लिखा- मोदी जी की दुनिया में सच्चाई मिट सकती है, हकीकत में नहीं

उमाकांत त्रिपाठी। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लोकसभा के अपने भाषण के 5 से…

पंजाब सीएम भगवंत मान का बड़ा ऐलान: हरियाणा में अकेले चुनाव लड़ेगी AAP, नहीं होगा किसी भी पार्टी से गठबंधन

उमाकांत त्रिपाठी। भगवंत मान ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि आज हम एक…

यूनिफाइड कमांड मीटिंग से होगा छत्तीसगढ़ का विकास: नक्सल इलाकों में बढ़ेगी रेल कनेक्टिविटी

उमाकांत त्रिपाठी। छत्तीसगढ़ की बीजेपी सरकार, छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद खत्म करने के…

1 of 5

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *