राजस्थान

7 महीने में 25 शादियां… बोली- जल्द शादी करवा रहे हो या दूसरे एजेंट से बात करूं… लुटेरी दुल्हन के कांड सुन पुलिस भी हैरान.!

उमाकांत त्रिपाठी।Bhopal Bride News: मध्य प्रदेश के भोपाल में राजस्थान पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है, जिसे अब ‘लूट एंड स्कूट ब्राइड’ कहा जा रहा है. इस महिला का नाम अनुराधा पासवान है, जिस पर पिछले सात महीनों में 25 अलग-अलग पुरुषों से शादी करने और फिर भाग जाने का आरोप है. बताया जा रहा है कि वह हर शादी के बाद घर से कीमती सामान और नकदी लेकर फरार हो जाती थी.

जानकारी के अनुसार, अनुराधा एक ठग गिरोह के लिए काम करती थी, जो ऐसे युवकों को निशाना बनाते हैं जिनकी शादी नहीं हो पा रही होती या जो जल्दी शादी करना चाहते हैं. अनुराधा इन युवकों से शादी कर पहले कुछ दिन उनके घर में दुल्हन की तरह रहती, और फिर मौका मिलते ही सामान समेटकर गायब हो जाती. खास बात यह थी कि वह शादी पूरी तरह कानूनी तरीके से करवाती थी, जिससे पीड़ित उसके खिलाफ तुरंत कुछ नहीं कर पाते थे.

राजस्थान के इस शख्स से की शादी
इस मामले की शिकायत सबसे पहले सवाई माधोपुर निवासी विष्णु शर्मा ने 3 मई को दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया कि उन्होंने दो एजेंट सुनीता और पप्पू मीणा को 2 लाख रुपये देकर दुल्हन खोजने की बात की थी. एजेंटों ने अनुराधा को उनके लिए सही लड़की बताया और 20 अप्रैल को स्थानीय अदालत में दोनों की शादी हुई. लेकिन 2 मई को अनुराधा घर से जेवर और नकदी लेकर भाग गई.

जानें- इस अस्पताल में कर चुकी है काम
जांच में सामने आया है कि अनुराधा पहले उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले में एक अस्पताल में काम करती थी. पति से अनबन के बाद वह भोपाल आकर बस गई और फिर एक ठग गिरोह से जुड़ गई. इस गैंग का काम एजेंटों के जरिए दूल्हे तलाशना था. WhatsApp पर लड़कियों की फोटो भेजकर उन्हें शादी के लिए राजी किया जाता था और 2 से 5 लाख रुपये तक की रकम वसूली जाती थी. शादी के कुछ दिनों बाद ही दुल्हन घर छोड़ देती थी.

फर्जी दूल्हा बनाकर कांस्टेबल भेजा
अनुराधा की ठगी का शिकार विष्णु ही नहीं था. उसने भोपाल में गब्बर नाम के एक और युवक से भी शादी कर उससे 2 लाख रुपये लिए थे. पुलिस ने इस गिरोह को पकड़ने के लिए एक प्लान बनाया और एक कांस्टेबल को फर्जी दूल्हा बनाकर एजेंटों के संपर्क में भेजा. जैसे ही अनुराधा की फोटो सामने आई, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. अब गिरोह के अन्य सदस्यों रोशनी, रघुबीर, गोलू, मजबूत सिंह यादव और अर्जुन की तलाश की जा रही है. पुलिस ने लोगों को ऐसे झांसे में न आने की चेतावनी दी है.

What's your reaction?

Related Posts

मोदी की नस में खून नहीं, गर्म सिंदूर दौड़ रहा है… पीएम मोदी की पाकिस्तान को खुली चेतावनी, सुनिए क्या कहा.?

उमाकांत त्रिपाठी। ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार…

अजमेर शरीफ दरगाह का ऐलान: मोदी के जन्मदिन पर दरगाह में लगेगा लंगर, पकाए जाएंगे 4 हजार किलो मीठे चावल

उमाकांत त्रिपाठी।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर 17 सितंबर को अजमेर…

पहले घर में घुसकर किया था वार, अब सीधा सीने पर किया प्रहार… पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर पर सुनाई ये कविता

उमाकांत त्रिपाठी। गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान दौरे पर रहे। इस…

भारत से कभी नहीं जीत सकता पाकिस्तान, हमेशा मुंह की खाएगा.. राजस्थान में पाक पर जमकर बरसे पीएम मोदी

उमाकांत त्रिपाठी। ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार…

1 of 3

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *