राज्य

आज जोधपुर जाएंगे गृहमंत्री अमित शाह, बीएसएफ के स्थापना दिवस में होंगे शामिल, जानें पूरा शेड्यूल

उमाकांत त्रिपाठी।केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह आज जोधपुर आएंगें। वह रात्रि विश्राम बीएसएफ के कैंप के अधिकारी मैस में करेंगे। कल बीएसएफ स्थापना दिवस समारोह में हिस्सा लेंगे। और सर्किट हाउस के समीप सरदार वल्लभ भाई पटेल की 11 फुट ऊंची मूर्ति का अनावरण भी करेंगे।

गृहमंत्री शाह बीएसएफ कैंप में करेंगे लंच
गृहमंत्री शाह आज रात 9 बजकर 20 मिनट पर जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे, 9 बजकर 40 मिनट पर एयरपोर्ट से सीधा बीएसएफ कैंप पहुंचेंगे वहां ऑफिसर मैस में रात्रि विश्राम करेंगे।रविवार को सुबह 10 बजकर 35 मिनट पर बीएसएफ के एसटीसी सेंटर पर परेड स्थल पर पहुंचेंगे। बीएसएफ के स्थापना दिवस परेड की सलामी लेंगे। कार्यक्रम में शिरकत के बाद बीएसएफ कैंप में लंच करेंगे। 2 बजे बीएसएफ कैंप से एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे।

गृहमंत्री शाह सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति का अनावरण करेंगे
अखण्ड भारत के निर्माता लौहा पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जोधपुर शहर में सर्किट हाऊस परिसर के समीप 11 फुट ऊँचाई की मूर्ति का अनावरण केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह कल 8 दिसम्बर को किया जायेगा। इस दौरान केन्द्रीय मंत्री शाह के स्वागत की तैयारी को लेकर सरदारपुरा स्थित भाजपा प्रधान कार्यालय मंे जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सालेचा के सानिध्य में जिला पदाधिकारी, मण्डल व मोर्चा द्वारा भव्य स्वागत को लेकर रूपरेखा बनायी गई।

मूर्ति अनावरण के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि रहेंगे मौजूद
स्वागत को लेकर भाजपा जोधपुर शहर की ओर से सर्किट हाउस मार्ग पर पार्टी के झण्डे व होर्डिग लगाये जायेंगे एवं उनका पुष्पवर्षा का भव्य स्वागत किया जायेगा। मूर्ति अनावरण के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे।भाजपा संभाग मीडिया संयोजक जगदीश धाणदिया ने बताया कि- इस अवसर पर जिला महामंत्री डा. करणीसिंह खींची, मनीष पुरोहित, शशिप्रकाश प्रजापत, गीता भाटी, अल्का थामेत, सीमा माथुर, संजय चंदीरमानी, हंसराज प्रजापत, गोविन्द गहलोत, जनक सोनी, आदित्य गहलोत, रेखा नाहर, महेश व्यास, मण्डल अध्यक्ष मनीष परिहार, हेमंत जानयानी, सुरेश भाटी, रफीक लौहार, अब्दुल नईम सिलावट, जुगल सांखला, फतेहराज मांकड, दीपक माथुर, हेमेन्द्र गौड़, नवांशु दवे, राजदीप परिहार, दीपक राजोरिया सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

What's your reaction?

Related Posts

सोनम रघुवंशी ने आशिक के साथ मिलकर क्यों की थी पति की हत्या, महीनों बाद उठ गया राज से पर्दा

उमाकांत त्रिपाठी।इंदौर के बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड को लेकर राजा के बड़े…

मुझे देख मुस्कुरा रही थी, नंबर भी दिया.. कंडक्टर ने बस स्टैंड पर किया महिला से रेप, MP का चौंकाने वाला केस

उमाकांत त्रिपाठी।ग्वालियर में बस स्टैंड पर खाली बस में 27 वर्षीय महिला से…

1 of 146

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *