खबर इंडिया की। यह पूरी कहानी कानपुर (उत्तर प्रदेश) की है — प्यार, शक और विश्वासघात की दर्दनाक कहानी, जो एक डबल डेथ केस में बदल गई।

एक कॉल बना मौत की वजह
रात को शांति के मोबाइल पर किसी लड़के का कॉल आया।
फोन पर शांति ने कहा — “हैलो बेबी, मैं तुमसे शादी करूंगी…”
ये सुनते ही बाबूराम आग बबूला हो गया।
उसने गुस्से में पत्नी का गला दबा दिया, फिर उसी दुपट्टे से फांसी लगा ली।

सुबह जब बच्चों ने देखा — मां जमीन पर पड़ी थी। पिता फांसी पर झूल रहे थे, तो वे चीखने लगे। पड़ोसी दौड़े और पुलिस को बुलाया।

बाबूराम की पहली शादी 2009 में शाहपुर की ननकी से हुई, दो बेटियां हुईं — चंदन और लली। लेकिन 9 साल पहले पत्नी छोड़कर चली गई। फिर 2018 में शांति से दूसरी शादी की। इस शादी से दो बेटे — अंकुश, अर्पित और एक बेटी — नित्या हुए। शुरुआत में सब ठीक चला, लेकिन पिछले कुछ महीनों से शांति फोन पर किसी अनजान युवक से बात करती थी। जब बाबूराम ने पूछा तो शांति ने कहा — “अब मैं उसी से शादी करूंगी।”
यहीं से सब खत्म हो गया।

फोरेंसिक रिपोर्ट में साबित हुआ कि पहले शांति की हत्या हुई, फिर बाबूराम ने खुदकुशी की। पुलिस ने शांति का मोबाइल जब्त किया है। कॉल रिकॉर्ड से पता चला कि घटना वाली रात उसी युवक का फोन आया था। पुलिस अब उस युवक की तलाश कर रही है। शक, प्यार और गुस्से ने एक पूरे परिवार को तबाह कर दिया। तीन छोटे बच्चे अब अनाथ हो गए। पुलिस, केस दर्ज कर पूरी सच्चाई की जांच में जुटी है।















