बीजेपी के दिग्गज नेता और केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंहं चौहान का आज अपना 65वां जन्मदिन मना रहे हैं…. उनके जन्मदिन के मौके पर कई केंद्रीय मंत्रियों और मुख्यमंत्रियों ने उन्हें मुबारकबाद दी है.. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी औऱ गृहमंत्री अमित शाह ने भी उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है…

गृहमंत्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा- केन्द्रीय मंत्रिमंडल में मेरे साथी शिवराज जी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ। मोदी जी के नेतृत्व में आप किसानों के कल्याण की दिशा में सराहनीय योगदान दे रहे हैं। बाबा महाकाल से आपके स्वस्थ, सुदीर्घ और सुखी जीवन की कामना करता हूं।

वहीं पीएम मोदी ने उनके जन्मदिन पर पोस्ट कर लिखा- भाजपा के कर्मठ नेता और सरकार में मेरे सहयोगी शिवराज सिंह चौहान जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। देश की कृषि और किसान भाई-बहनों के कल्याण के साथ-साथ गांवों के विकास में वे अहम भूमिका निभा रहे हैं। ईश्वर से उनके दीर्घायु और आरोग्यपूर्ण जीवन की कामना।

आपको बता दें किशिवराज के नाम बीजेपी के सबसे ज्यादा वक्त तक मुख्यमंत्री रहने का रिकॉर्ड है… वो 18 साल मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हैं.. सूबे की सियासत में पांव-पांव वाले भैय्या से लेकर मामा की छवि गढ़ने वाले शिवराज सिंह चौहान अब केंद्र में अहम मंत्रालय संभाल रहे हैं… उनकी छवि एक ऐसे राजनेता के तौर पर है, जिसने जमीन से लेकर सियासत के शिखर तक का सफर तय किया है















