Uncategorizedदिल्लीन्यूज़भारतराजनीतिहेडलाइंस

दिल्ली हाईकोर्ट में वकील का झूठा दावा – जज सौरभ बनर्जी ने लगाई कड़ी फटकार, जानें क्या है मामला?

उमाकांत त्रिपाठी । दिल्ली उच्च न्यायालय में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई जब वकील किम्मी बरारा ने अदालत में एक झूठा आरोप लगाया कि जज सौरभ बनर्जी, विपक्षी वकील के रिश्तेदार हैं।
यह बयान उन्होंने 29 अगस्त 2025 को कोर्ट में दिया, जब उन्होंने खुद अपने केस की पैरवी की।
जज ने क्या कहा?
जज सौरभ बनर्जी ने इस बयान पर गंभीर आपत्ति जताई और किम्मी बरारा को “खुला झूठा” (Blatant Liar) करार दिया।
उन्होंने कहा:
“कोई खुलेआम कहे कि मैं किसी का रिश्तेदार हूं – ये सरासर झूठ है और अदालत की गरिमा के खिलाफ है। अगर इसे रोका नहीं गया, तो न जाने कितने रिश्तेदार सामने आ जाएंगे।”
क्या हो सकते हैं परिणाम?
* किम्मी बरारा को कोर्ट में पेश होने से प्रतिबंधित किया जा सकता है।
* उनका वकालत का लाइसेंस भी रद्द किया जा सकता है।

क्यों किया गया यह दावा?
जानकारों के अनुसार, किम्मी बरारा ने यह झूठा आरोप इसलिए लगाया ताकि कंटेम्प्ट केस (अवमानना याचिका) से बचा जा सके और केस किसी दूसरे जज को ट्रांसफर हो जाए।
माफीनामा भी खारिज
* अदालत ने उन्हें एक सचेत माफीनामा (एफिडेविट) देने को कहा।
* लेकिन जो एफिडेविट दिया गया, उसे जज ने अस्वीकार कर दिया।
* अब उन्हें 2 हफ्तों के अंदर नया, सही एफिडेविट दाखिल करना होगा।

 

What's your reaction?

Related Posts

75 का पति, 35 की बीवी, सुहागरात बनी बुजुर्ग की आखिरी रात, नई दुल्हन के साथ 24 घंटे भी नहीं रह पाया दूल्हा, जानें पूरा माजरा!

उमाकांत त्रिपाठी।उत्तर प्रदेश के जौनपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया…

3 बार पहले भी प्लान बनाया, लेकिन… सोनम रघुवंशी ने पति राजा को कैसे मरवाया, पढ़िए चार्जशीट की पूरी स्क्रिप्ट

उमाकांत त्रिपाठी।मेघालय पुलिस ने इंदौर के व्यवसायी राजा रघुवंशी की इस साल हुई…

1 of 469

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *