खबर इंडिया की। भोपाल के जाहंगीराबाद की रहने वाली प्रमिला तिवारी लंबे समय से अपनी दोस्त कल्पना रघुवंशी को अपने घर मिलने के लिए बुला रही थी…. एक दिन जब कल्पना को वक्त मिला तो वो अपनी सहेली से मिलने के लिए उसके घर पहुंच गई.. उस वक्त प्रमिला अपने घर का काम कर रही थी.. उसने अपनी सहेली की खातिरदारी की और उससे कहा कि, मैं 15 मिनट में नहाकर आ रही हूं..
जब तक तुम मेरे कमरे में बैठकर मेरा इंतजार करो.. जब प्रमिला नहाकर वापस आई तो कमरे में कल्पना नहीं थी.. उसने सहेली को फोन करने के लिए अपना मोबाइल ढूंढा तो वो भी गायब था…
प्रमिला का माथा ठनका और वो तुरंत अलमारी के पास पहुंची… उसने देखा की घर से दो लाख रूपए कैश गायब है.. बस फिर क्या था, ये देखते ही प्रमिला पूरा माजरा समझ गई… उसे ये इल्म हो गया कि, उसकी ही सहेली ने घर में चोरी कर ली है…
प्रमिला तिवारी जाहंगीराबाद थाने पहुंची और अपनी सहेली के खिलाफ चोरी की शिकायत दर्ज कराई.. फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है..