मनोरंजन

लोगों की जुबान पर चढ़ा ‘तेरे भींगे भींगे जिस्म को चुम लूं’, सभी कर रहें हैं गाने की तारीफ

रिलीज होते ही गाना ‘तेरे भींगे भींगे जिस्म को चुम लूं’ दर्शकों के बीच छा गया है। गाने के बोल लोगों के सिर चढ़कर बोल रहे हैं। पीजे म्यूजिक लेवल की ओर से रिलीज गाने में दर्शकों को अंजली कुमारी का खुबसुरत डांस स्टेप्स खुब पंसद आ रहा है। हर कोई गाने की इस स्टेप्स की चर्चा कर रहा है।

गाने के रील्स, शार्ट्स और क्लिप्स खुब बन रहे हैं। गायक राजा हसन और खूशबू जैन ने अपनी मनमोहक आवाज से गाने में जान डाल दी है। गाने में के आर वाही ने गीत और संगीत देकर दर्शकों को झुमने पर मजबूर कर दिया है।

अंजली कुमारी, अभिनेत्री

पीजे म्यूजिक और पीजे फिल्म्स प्रोडक्शन के संस्थापक हरीश जायसवाल ने इस गाने के निर्माण में जी जान लगा दी है। उन्होंने कहा कि अंजली कुमारी और राघव वोहरा की केमिस्ट्री लोगों को काफी पंसद आ रही है। इसलिए ये गाना तेजी से वायरल हो रहा है।

अंजली कुमारी, अभिनेत्री

आपको बता दें कि अंजली इससे पहले भी पीजे म्यूजिक के एक गाने ‘कतरा कतरा अगेन’ में नजर आ चुकी है। जहां दर्शकों का बेसुमार मोहब्बत उन्हें मिला था। वह गाना काफी सुर्खियों में रहा और अंजली रातों-रात लोगों की नजरों में आ गई। गाना सुपर डुपर हिट साबित हुआ था।

अंजली कुमारी, अभिनेत्री

इस गाने को भी लोग खुब पंसद कर रहे हैं। अंजली के डांस स्टेप्स और अदायगी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही है। गाना तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।

What's your reaction?

Related Posts

1 of 42

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *