
उमकांत त्रिपाठी। अहमदाबाद में भीषण विमान हादसे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, विमानन मंत्री राम मोहन नायडू, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर सहित विभिन्न राजनेताओं ने दुख जताया है और प्रभावितों के परिवारों के लिए प्रार्थना की है।
घटनास्थल पर पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह
पीएम मोदी से बातचीत के बाद गृहमंत्री अमित शाह अहमदाबाद के लिए रवाना हुए। शाह हादसे वाली जगह पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। आपको बता दें कि गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को बड़ा विमान हादसा हुआ है। विमान एयर इंडिया का था जिसमें 242 से त्री सवार थे। इस हादसे के बाद अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का संचालन अस्थायी रूप से रोक दिया गया है।
गृहमंत्री ने जताया दुख
गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस दुर्घटना पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट किया, “अहमदाबाद में हुए दुखद विमान हादसे से गहरा दुख हुआ। आपदा प्रतिक्रिया बलों को तुरंत दुर्घटनास्थल पर भेजा गया है। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, गृह मंत्री हर्ष संघवी और अहमदाबाद के पुलिस आयुक्त से स्थिति का जायजा लेने के लिए बात की।” इसका मतलब है कि अमित शाह ने बताया कि disaster response forces को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया है। उन्होंने गुजरात के CM और दूसरे अधिकारियों से भी बात की है।
पीएम मोदी ने की विमानन मंत्री से बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विमानन मंत्री राम मोहन नायडू से फोन पर बात की और विमान हादसे की जानकारी ली। राम मोहन नायडू के कार्यालय ने जानकारी दी कि मंत्री ने प्रधानमंत्री को बताया कि वह तुरंत अहमदाबाद पहुंच रहे हैं, ताकि राहत और बचाव कार्यों की निगरानी कर सकें। प्रधानमंत्री ने मंत्री को निर्देश दिए कि सभी जरूरी सहायता तुरंत उपलब्ध कराई जाए और उन्हें लगातार स्थिति की जानकारी दी जाए। सभी संबंधित एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट पर हैं और मिलकर काम कर रही हैं।
सभी विमानन और आपातकालीन एजेंसियों को दिए निर्देश: राम मोहन नायडू
विमानन मंत्री राम मोहन नायडू ने एक्स पर कहा, अहमदाबाद में विमान दुर्घटना के बारे में जानकर स्तब्ध हूं। हम हाई अलर्ट पर हैं। मैं व्यक्तिगत रूप से स्थिति की निगरानी कर रहा हूं और सभी विमानन और आपातकालीन प्रतिक्रिया एजेंसियों को त्वरित और समन्वित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। बचाव दल को तैनात कर दिया गया है और यह सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं कि चिकित्सा सहायता और राहत सहायता घटनास्थल पर पहुंचाई जाए।