कार में मिली लाश, गैंगस्टर ने दी धमकी, क्या थी इंस्टाक्वीन कमलकौर भाभी की आखिरी पोस्ट.?

कार में मिली लाश, गैंगस्टर ने दी धमकी, क्या थी इंस्टाक्वीन कमलकौर भाभी की आखिरी पोस्ट.?

उमाकांत त्रिपाठी।Kamal Kaur Death: पंजाब के बठिंडा जिले में बुधवार शाम को सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कमल कौर का शव एक पार्क की गई कार में मिला। पुलिस का मानना है कि कमल की हत्या करने के बाद शव को कार में डाला गया, और फिर उसे आदर्श मेडिकल यूनिवर्सिटी के पास खड़ा कर दिय गया। जब स्थानीय निवासियों को कार में से बदबू आई तो उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और हत्या की आशंका जताई है।

जानिए- कौन थीं कमल कौर?
कमल कौर का असली नाम कंचन कुमारी था और वो एक प्रसिद्ध सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर थीं। कमल को इंस्टाग्राम पर 3.83 लाख से अधिक फॉलो करते थे। उनका ‘कमल कौर भाभी’ नाम से एक वेरिफाइड अकाउंट था, जिसमें उन्होंने 1,351 से अधिक पोस्ट किए थे।
पुलिस के अनुसार, कौर 9 जून को लुधियाना से बठिंडा एक इवेंट के लिए निकली थीं, और उसके बाद से उसके बाद से ही उनका परिवार उन्हें खोज रहा था। पुलिस अधीक्षक (शहर) नरिंदर सिंह ने बताया कि परिवार को सूचित किया गया है और मामले की जांच जारी है।

कुछ महीने पहले मिली थी धमकी
कुछ महीने पहले, कौर को कनाडा स्थित खालिस्तानी चरमपंथी अर्श दला से धमकियां मिली थीं, जिन्होंने उन्हें अपने वीडियो पोस्ट करने से रोकने की कोशिश की थी। हालांकि, पुलिस इस मामले को हत्या के रूप में देख रही है और सभी पहलुओं की जांच कर रही है। जांच पूरी होने पर ही कुछ साफ हो जाएगा।

जानें-क्या था कमल कौर का आखिरी पोस्ट?
सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर कंचन कुमारी उर्फ कमल कौर भाभी ने इंस्टाग्राम पर आखिरी पोस्ट तीन दिन पहले किया था। इस पोस्ट में वो ब्लैक कलर के टॉप में दिख रही हैं। इस पोस्ट को करते हुए कमल ने ‘नो इमोशन, नो लव…’ लिखा था। कमल के फैंस अब उन्हें इस पोस्ट पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं।