न्यूज़भारतराज्यहेडलाइंस

गोलगप्पा खाने के लिए मुंह खोला, खुला का खुला रह गया जबड़ा, इलाज से भी नहीं मिल रहा आराम

उमाकांत त्रिपाठी।औरैया की इंककला देवी ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि गोल गप्पा उनके जीवन में आफत बन जाएगा. एक अस्पताल में इंककला देवी रुकी हुई थीं. उनकी एक रिश्तेदार की डिलेवरी होनी थी. इस बीच भूख लगने पर बच्चों ने गोलगप्पे खाने की जिद की. वह बच्चों को गोल गप्पे खिलाने पहुंचीं. इंककला देवी की भी गोल गप्पा खाने की इच्छा हुई. जैसे ही इंककला देवी ने गोल गप्पा खाने की कोशिश की तभी उनके संग हादसा हो गया. घटना से वहां मौजूद लोग घबरा गए. आखिर इंककला देवी संग क्या हुआ उसकी पूरी कहीनी हम आपको बताते हैं.

इंककला देवी संग आईं सावत्रि देवी ने क्या बताया?
यह घटना औरैया सदर कोतवाली क्षेत्र के अस्पताल के पास की है. सावित्री नामक एक महिला ने बताया कि- इंककला देवी जैसे ही गोलगप्पे खाने बैठीं और एक बड़ा गोलगप्पा मुंह में डालने के लिए उन्होंने मुंह खोला तभी उनका जबड़ा अचानक खुला का खुला रह गया. और बंद ही नहीं हुआ. इस अचानक हुई घटना से वहां मौजूद लोग घबरा गए.

सावित्री ने बताया कि- गोलगप्पा खाते समय दीदी ने जैसे ही मुंह खोला वह खुला ही रह गया. हमें लगा शायद सामान्य दर्द होगा. पर जब मुंह बंद नहीं हुआ तो हम तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे.’ डॉक्टरों तुरंत इलाज किया और जबड़े को सामान्य स्थिति में लाने की कोशिश की. लेकिन कई प्रयासों के बावजूद आराम नहीं मिला. स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया.

इस घटना पर डॉक्टरों ने क्या कहा?
इस अचानक हुई मेडिकल समस्या के बाद परिजन दहशत में हैं. इंककला देवी अब भी सही ढंग से मुंह बंद नहीं कर पा रही हैं. लगातार दर्द की शिकायत कर रही हैं. डॉक्टरों का मानना है कि इस तरह की स्थिति में तेजी से मुंह खोलने या बड़े आकार का खाद्य पदार्थ एक ही बार में खाने पर जबड़ा डिसलोकेट होने की संभावना रहती है.

फिलहाल, महिला को उच्च चिकित्सा सुविधा वाले अस्पताल भेज दिया गया है, जहां इलाज जारी है. घटना के बाद गोलगप्पा ठेला संचालक भी घबराया हुआ है. जबकि स्थानीय लोग इसे अब तक की सबसे अनोखी घटना बता रहे हैं.

What's your reaction?

Related Posts

11 साल छोटे लड़के से प्यार, फिर नाबालिग BF को भगा ले गई महिला, घर वापस लौटी तो लड़के मां बोली-बहू तो बनेगी लेकिन…

उमाकांत त्रिपाठी। राजधानी भोपाल के गौतम नगर क्षेत्र में रहने वाले ग्यारह साल…

एशिया कप से मिलने वाली पूरी फीस इंडियन आर्मी को देंगे सूर्यकुमार यादव, जानिए कितनी है उनकी मैच फीस.?

खबर इंडिया की।सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 में…

सोनम रघुवंशी ने आशिक के साथ मिलकर क्यों की थी पति की हत्या, महीनों बाद उठ गया राज से पर्दा

उमाकांत त्रिपाठी।इंदौर के बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड को लेकर राजा के बड़े…

1 of 638

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *