अपराधउत्तर प्रदेशन्यूज़भारतहेडलाइंस

तेरे दांत अच्छे नहीं है.. शादी के 5वें दिन दूल्हे ने दुल्हन को घर से निकाला, जानें पूरा मामला

उमाकांत त्रिपाठी।पति-पत्नी के बीच झगड़े होना आम बात है. मगर कई बार लड़ाई इतनी भी बढ़ जाती है कि नौबत शादी टूटने तक की आ जाती है. उत्तर प्रदेश के बांदा से ऐसी ही एक खबर सामने आई है. यहां एक पत्नी ने घरेलू विवाद में पति और ससुरालियों पर FIR दर्ज करवाई है.

पीड़ित पत्नी ने पुलिस को बताया कि- साहब मेरी शादी जुलाई 2024 में एक प्राइवेट कंपनी के मैनेजर से हुई थी. पिता ने अपनी क्षमता के अनुसार दान-दहेज दिया था, लेकिन शादी के महज पांच दिन बाद ही पति स्कॉर्पियो कार की डिमांड करने लगा. आरोप है कि दहेज में कार न मिलने पर पति और ससुराल पक्ष उसे मानसिक एवं शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगे.

महिला के अनुसार, पति अक्सर कहता था- तेरे दांत अच्छे नहीं हैं, यहां से भाग जा, वरना जान से मार दूंगा.इतना ही नहीं पीड़िता के मुताबिक, ससुराल वालों ने मेरे मायके पक्ष को फोन करके कहा कि हमें स्कॉर्पियो कार दो, नहीं तो अपनी बेटी को यहां से ले जाओ. पीड़िता का कहना है कि उसे दो दिनों तक खाना तक नहीं दिया गया और लगातार अपमानित किया जाता रहा.

 

पिता की हो गई डिप्रेशन से मौत
इस तनाव का असर सिर्फ उस पर ही नहीं पड़ा, बल्कि- पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया. युवती के अनुसार, लगातार मिल रहे तनाव और अपमान की खबरें सुनकर उसके पिता मानसिक रूप से बीमार हो गए और सितंबर 2025 में उनकी मौत हो गई. पिता की मौत के बाद जब युवती अपने ससुराल वापस गई तो उसे अंदर तक नहीं जाने दिया गया. इससे परेशान होकर उसने पुलिस की शरण ली.

पुलिस ने चार लोगों पर की FIR
पीड़िता की तहरीर पर महिला थाना पुलिस ने पति सहित चार लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, धमकी और अन्य गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. महिला थाना की प्रभारी मोनी निषाद ने बताया कि- शिकायत मिलते ही केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस अब पूरे मामले की छानबीन कर रही है और पीड़िता को सुरक्षा प्रदान की गई है.यह मामला दहेज प्रथा और विवाह के बाद होने वाली प्रताड़ना की गंभीरता को एक बार फिर उजागर करता है. पुलिस का कहना है कि जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

 

What's your reaction?

Related Posts

11 साल छोटे लड़के से प्यार, फिर नाबालिग BF को भगा ले गई महिला, घर वापस लौटी तो लड़के मां बोली-बहू तो बनेगी लेकिन…

उमाकांत त्रिपाठी। राजधानी भोपाल के गौतम नगर क्षेत्र में रहने वाले ग्यारह साल…

एशिया कप से मिलने वाली पूरी फीस इंडियन आर्मी को देंगे सूर्यकुमार यादव, जानिए कितनी है उनकी मैच फीस.?

खबर इंडिया की।सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 में…

1 of 598

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *