उमाकांत त्रिपाठी।कानपुर देहात के शिवली थाना क्षेत्र के रहने वाला 26 साल का राजाबाबू अपने गांव की ही एक युवती से एकतरफा प्यार करता था. वह उससे किसी भी कीमत पर शादी करना चाहता था. उसके लिए वह कुछ भी करने के लिए तैयार था. मगर आखिर में राजाबाबू को मौत मिली. उसका कत्ल कर दिया गया. फिर इस केस का कानपुर देहात पुलिस ने जो खुलासा किया, उसने हर किसी को चौंका कर रख दिया.
राजाबाबू की हत्या उसी लड़की की वजह से हुई थी, जिससे वह प्यार करता था. मगर इस हत्या में ना उस लड़की का हाथ था और ना ही उसके परिजनों का. वह तो कुछ जानती ही नहीं थी कि उसकी शादी के बाद भी उसका एकतरफा आशिक राजाबाबू उसके पीछे लगा हुआ है और उसे पाने की कोशिश कर रहा है. बता दें कि राजाबाबू मर्डर केस में पुलिस ने 25 साल की नीलू को गिरफ्तार किया है. इसके बाद हैरान कर देने वाली कहानी सामने आई है.
शव पर रखा था फोटो और ब्लेड पर था खून
जब कानपुर पुलिस ने राजाबाबू के शव को बरामद किया, तो क्राइम सीन देख पुलिस भी हैरान रह गई. पुलिस को ये सोचने के लिए मजबूर किया गया था कि राजाबाबू ने खुद ही अपनी जान दी है. मगर पुलिस समझ गई थी कि ये सुसाइड का मामला नहीं है. ऐसे में पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. उसकी रिपोर्ट में हत्या की बात सामने आ गई.
दरअसल, राजाबाबू का जब शव पुलिस को मिला, तो वह काफी अजीब हालत में था. मृतक के सीने पर उसकी ही फोटो रखी थी. वहां ब्लेड भी रखा था, जिसपर खून लगा हुआ था. सीने पर चाकू से कई वार किए गए थे. हत्यारे ने इसे सुसाइड साबित करने की काफी कोशिश की थी. मगर पुलिस जांच में सब कुछ खुलकर सामने आ गया.
प्रेमिका को पाने के लिए नीलू के चक्कर में पड़ गया था राजाबाबू
जैसे-जैसे पुलिस ने इस केस की जांच की, राजाबाबू की कहानी खुलती चली गई. राजाबाबू गांव की युवती अंजली (बदला हुआ नाम) से एकतरफा प्यार करता था. मगर उसकी शादी इसी साल अप्रैल में हो गई थी. मगर राजाबाबू उसे छोड़ने के लिए तैयार नहीं था. वह चाहता था कि अंजली अपने पति को छोड़ दे और उसके पास आकर उससे शादी कर ले. ऐसे में उसने तंत्र-मंत्र का सहारा लिया. वह चाहता था कि वशीकरण और तंत्र-मंत्र के जरिए अंजली उसकी तरफ आकर्षित हो जाए और अपने पति को छोड़कर उसके पास आ जाए.
इसी दौरान राजाबाबू नीलू के संपर्क में आ गया, जो तंत्र-मंत्र का काम करती थी. पहले उसने 36 हजार रुपये नीलू को दिए. इसके बाद तंत्र-मंत्र शुरू हो गया. इसी बीच अचानक अंजली अपने मायके लौट आई. राजाबाबू को लगा कि ये वशीकरण और तंत्र-मंत्र की वजह से ही हुआ है. मगर कुछ दिन बाद वह फिर अपने ससुराल चली गई.















