उमाकांत त्रिपाठी।बॉलीवुड एक्टर सतीश शाह का शनिवार 26 अक्टबूर को दोपहर करीब 1:30 बजे मुंबई के हिंदुजा हॉस्पिटल में निधन हो गया. वो 74 साल के थे. उनके अचानक हुए निधन से हर कोई सदमे में है. वहीं उनका अंतिम संस्कार दोपहर आज मुंबई के विले पार्ले स्थित पवन हंस श्मशान घाट में किया जाएगा. उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए बॉलीवुड और टीवी जगत के कई सितारे पहुंच रहे हैं. एक निजी चैनल ने वीडियो शेयर किया है, जिसमें देखने को मिल रहा है कि दिवंगत एक्टर सतीश शाह की अंतिम यात्रा निकलना शुरू हो गई है. सतीश शाह को अंतिम विदाई देते वक्त उनके दोस्त, को-स्टार्स, परिजन हर कोई इमोशनल नजर आया.
ऑनस्क्रीन बेटे ने दिया कंधा
सतीश शाह के पार्थिव शरीर को श्मशान घाट ले जाया जा रहा है. उनकी अर्थी को ऑनस्क्रीन बेटे राजेश कुमार ने कंधा दिया है. इस दौरान वो काफी इमोशनल नजर आए. इसके अलावा फिल्ममेकर अशोक पंडित भी कंधा देते हुए नजर आए.
श्मशान घाट पर की गई प्रार्थना
सतीश शाह के अंतिम संस्कार से पहले श्मशाम घाट पर शामिल हुए परिवार और सेलेब्स ने हाथ जोड़कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.
नसीरुद्दीन शाह पहुंचे
सतीश शाह को अंतिम विदाई देने पहुंचे दिग्गज एक्टर नसीरुद्दीन शाह भी इस दौरान काफी भावुक नजर आए.
पंचतत्व में विलीन हुए सतीश शाह
एक्टर सतीश शाह पंचतत्व में विलीन हो गए. उन्हें अंतिम विदाई देने इंडस्ट्री से कई दिग्गज सितारे पहुंचे. अपने दोस्त को अंतिम विदाई देते वक्त श्मशान घाट पर मौजूद को-स्टार काफी इमोशनल हो गए.
जानें- नील नितिन मुकेश क्या बोले?
एक्टर नील नितिन मुकेश ने सतीश शाह के निधन पर बात करते हुए कहा, ‘वो मेरे पिता जैसे थे. उन्होंने मेरी पहली फिल्म ‘मुझसे दोस्ती करोगे’ में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया था. वो मुझसे बहुत प्यार करते थे.
डेविड धवन भी श्मशान घाट पहुंचे
अपने दोस्त सतीश शाह को अंतिम विदाई देने के लिए दिग्गज फिल्ममेकर डेविड धवन भी श्मशान घाट पहुंचे.
रुपाली गांगुली हुई इमोशनल
सतीश शाह को अंतिम विवाद देने पहुंचीं अनुपमा फेम रुपाली गांगुली काफी इमोशनल दिखीं. इस दौरान वो रोते हुए नजर आईं.
ऑनस्क्रीन बेटा अंतिम विदाई देने पहुंचा
‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ में साहिल साराभाई का रोल निभाने वाले एक्टर सुमीत राघव दिवंगत को-एक्टर और ऑनस्क्रीन पिता सतीश शाह को अंतिम विदाई देने पहुंचे.
काफी सक्सेसफुल रहा करियर
साल 1970 में सतीश शाह ने फिल्म ‘भगवान परशुराम’ से अपना करियर शुरू किया था, लेकिन 1984 के टीवी शो ‘ये जो है जिंदगी’ से उन्हें देश में पहचान मिलना शुरू हुई. सतीश शाह ने ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘हम आपके हैं कौन’, ‘मैं हूं ना’, ‘कल हो ना हो’, ‘ओम शांति ओम’, ‘रा.वन’, ‘चलते-चलते’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में भी काम किया है. इसके अलावा उन्होंने साल 2008 में ‘कॉमेडी सर्कस’ में अर्चना पूरन सिंह के साथ जज की भूमिका निभाई थी. उनके मजेदार कमेंट्स और कॉमेडी का अंदाज शो की जान बन गया था.














