साइंस टेकन्यूज़भारतहेडलाइंस

सिर्फ 319 रूपए में 2 महीने से ज्यादा का रिचार्ज, अनलिमिटेड डाटा और मिलेगी कॉलिंग, ये कंपनी लाई दिवाली ऑफर

उमाकांत त्रिपाठी।BSNL 4G : सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने हाल ही में 4G सर्विस लॉन्च की है। सरकार का कहना है कि- BSNL का 4G नेटवर्क स्‍वदेशी तकनीक पर तैयार हुआ है। अब भारत उस फेहरिस्त का हिस्सा हो गया है, जो 4G के सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर को खुद बना सकता है। कहा जाता है क‍ि कंपनी जल्‍द अपनी 5जी सेवाएं भी पेश कर सकती है। इसके बाद भारत में BSNL के नेटवर्क और बेहतर हो जाएंगे और लोगों को हाईस्‍पीड इंटरनेट कनेक्‍ट‍िव‍िटी म‍िलेगी। अगर आप भी BSNL यूजर हैं या फिर BSNL में स्विच करना चाहते हैं तो हम एक ऐसे प्लान के बारे में बताने वाले हैं, जो आपको कम पैसे में अच्छी सुविधाएं देगा।

BSNL का लंबा चलने वाला सस्ता प्लान
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जियो, एयरटेल और Vi की तरह ही BSNL के भी कई प्रीपेड रिचार्ज प्लान आते हैं। कंपनी की वॉयस प्लान कैटेगरी में एक पैक 319 रुपये का है। कंपनी के इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। साथ ही, 300 एसएमएस भी दिए जाते हैं। इसके अलावा, इस प्लान में अनलिमिटेड डेटा भी मिलता है।

65 दिन की मिलती है वैलेडिटी
हालांकि, ध्यान रखें कि- 10GB डेटा यूज हो जाने के बाद इंटरनेट की स्पीड 10 kbps रह जाएगी। इस प्लान की वैलेडिटी 65 दिन है। कीमत और बेनिफिट्स को देखते हुए यह प्लान यूजर्स के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। जिन लोगों को लंबे समय के लिए कॉलिंग और डेटा चाहिए होता है, उनके लिए यह काफी सही ऑप्शन है।

BSNL इन प्लान्स पर दे रहा छूट
सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL इस समय कुछ चुनिंदा प्रीपेड प्लान्स पर छूट ऑफर कर रही है। यह ऑफर सीमित समय के लिए है। कंपनी के कई प्लान्स पर 38 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। आपको बता दें कि- इन प्लान्स की शुरुआती कीमत 199 रुपये है। 485 रुपये और 1999 रुपये वाले प्लान पर छूट दी जा रही है। 1999 रुपये वाले प्रीपेड र‍िचार्ज प्‍लान पर 2 प्रतिशत का डिस्काउंट है। इसका मतलब है कि प्लान पर 38 रुपये की छूट मिलेगी। 199 रुपये वाले प्लान की पर 3.8 रुपये और 485 रुपये वाले प्लान पर 9.6 रुपये की छूट है। 1999 रुपये वाले प्लान पर ज्यादा फायदा होगा।

What's your reaction?

Related Posts

75 का पति, 35 की बीवी, सुहागरात बनी बुजुर्ग की आखिरी रात, नई दुल्हन के साथ 24 घंटे भी नहीं रह पाया दूल्हा, जानें पूरा माजरा!

उमाकांत त्रिपाठी।उत्तर प्रदेश के जौनपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया…

11 साल छोटे लड़के से प्यार, फिर नाबालिग BF को भगा ले गई महिला, घर वापस लौटी तो लड़के मां बोली-बहू तो बनेगी लेकिन…

उमाकांत त्रिपाठी। राजधानी भोपाल के गौतम नगर क्षेत्र में रहने वाले ग्यारह साल…

1 of 462

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *