उमाकांत त्रिपाठी। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से पहले डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस की प्रेसिडेंशियल डिबेट पर दुनियाभर की नजर रही. फिलाडेल्फिया के नेशनल कॉन्स्टिट्यूशन सेंटर (NCC) में हुई इस डिबेट के नियम काफी सख्त थे. किसी भी टॉपिक पर बोलने और अपने प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार के बयान का खंडन करने के लिए दोनों उम्मीदवारों के लिए दो मिनट का समय तय किया गया था. लेकिन सबसे अहम था माइक बंद करने का नियम.
जब एक उम्मीदवार बोल रहा था तो दूसरे का माइक बंद कर दिया जाता. लेकिन माइक बंद होने के दौरान कमला हैरिस उम्मीदवार ने ट्रंप से क्या कहा? हम आपको यहां बताने जा रहे हैं.
जोरदार बहस और म्यूट माइक
सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, डिबेट के दौरान जब मॉडरेटर ट्रंप से सवाल करते तो हैरिस का माइक म्यूट कर दिया जाता. इसी तरह हैरिस के बोलने पर ट्रंप का माइक म्यूट होता. लेकिन डिबेट हॉल में मौजूद एक रिपोर्टर ने माइक म्यूट होने के बाद उस उम्मीदवार की कईं बातें सुनी. डिबेट के दौरान जब ट्रंप से अबॉर्शन को लेकर सवाल किया गया तो ट्रंप ने कहा कि डेमोक्रेट्स नौंवे महीने में अबॉर्शन के पक्षधर हैं तो इस पर हैरिस का माइक ऑफ था लेकिन उन्होंने ट्रंप की तरफ देखते हुए कहा कि यह सच नहीं है.
ट्रंप के पास कोई प्लान नहीं
जब ट्रंप ने कहा कि वह विट्रो फर्टिलाइजेशन की पैरवी करते हैं. तो इस पर भी हैरिस ने कहा कि नहीं, आप नहीं करते. ठीक इसी तरह जब ट्रंप ने अवैध प्रवासियों को लेकर दावा किया कि ओहायो में ये प्रवासी स्थानीय लोगों के पालतू जानवर जैसे कुत्ते और बिल्ली खा रहे हैं. इस पर हैरिस ने कहा, व्हाट? इस पर विश्वास नहीं किया जा सकता. इस पर ट्रंप ने पलटकर कहा कि मैंने इसके बारे में सुना है. वहीं, जब कमला हैरिस से पूछा गया कि ट्रंप के पास इस देश के लिए कोई प्लान नहीं है तो इस पर ट्रंप ने कहा कि यह बकवास है. ऐसे में हैरिस उन्हें कहती हैं कि सिर्फ आपके लिए बकवास है.
दोनों के बीच हुई जोरदार बहस
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में दोनों प्रमुख पार्टियों डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन उम्मीदवार कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप की पहली बार जबरदस्त डिबेट हुई है. 90 मिनट की प्रेसिडेंशियल डिबेट में दोनों उम्मीदवारों ने अर्थव्यवस्था, टैक्स कट से लेकर अप्रवासियों का मुद्दा, गर्भपात कानून, चीन, रूस-यूक्रेन जंग, हाउसिंग, जॉब, विदेश नीति समेत कई बड़े मुद्दों पर बहस की. कमला हैरिस ने अपनी मध्यवर्गीय पृष्ठभूमि के बारे में बताया. कमला का कहना था कि मैं एक मिडिल क्लास परिवार में पली-बढ़ी हूं. मैं अमेरिकी मिडिल क्लास की तरक्की के बारे में सोचती हूं, इसलिए मेरे पास एक अर्थव्यस्था का प्लान है. उन्होंने राष्ट्रपति चुने जाने पर अमेरिकी परिवारों और छोटे कारोबारों का समर्थन करने की अपनी योजनाओं के बारे में बताया.