उमाकांत त्रिपाठी। केंद्रीय चुनाव आयोग ने बुधवार को 12 राज्यसभा सीटों पर चुनाव की घोषणा की। ECI के मुताबिक इस चुनाव की अधिसूचना जारी करने की आखिरी तारीख 21 अगस्त है और नामांकन पत्रों की जांच 22 अगस्त को होगी। असम, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और त्रिपुरा के लिए नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 26 अगस्त है और बिहार, हरियाणा, राजस्थान तेलंगाना और ओडिशा के लिए 27 अगस्त है।
इस दिन होगी वोटिंग
चुनाव आयोग ने चुनावी तारीखों का ऐलान करते हुए कहा कि, ये चुनाव 3 सितंबर को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होगा। इसके अलावा काउंटिंग इसी दिन यानी 3 सितंबर को शाम 5 बजे होगी। आपको बता दें कि राज्यसभा में असम की दो, बिहार की दो, हरियाणा की एक, मध्य प्रदेश की एक, महाराष्ट्र की दो, राजस्थान की एक, त्रिपुरा में एक, तेलंगाना में एक और ओडिशा की एक सीट खाली है।
बीजेपी में शामिल हुए मोहंता
मयूरभंज के कुडुमी आदिवासी समुदाय से ताल्लुक रखने वालीं ममता मोहंता ने बुधवार को बीजद और राज्यसभा पद से इस्तीफा दे दिया। राज्यसभा के सभापति को लिखे त्यागपत्र में मोहंता ने लिखा- मैं आज यानी 31 जुलाई 2024 को राज्यसभा की सदस्यता से अपना इस्तीफा देती हूं। मैंने यह फैसला सोच-समझकर लिया है। बीजेपी में शामिल होने के बाद ममता मोहंता ने कहा कि उनका एकमात्र लक्ष्य आम लोगों की सेवा और कल्याण है। ये काम सिर्फ बीजेपी में रहकर ही हो सकता है।
नवीन पटनायक को भेजा इस्तीफा
नवीन पटनायक को भेजे गए इस्तीफे में मोहंता ने लिखा- मैं 31 जुलाई, 2024 को बीजू जनता दल की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देती हूं। मैं मयूरभंज के लोगों की सेवा करने और ओडिशा के मुद्दे को राष्ट्रीय स्तर पर उठाने का अवसर देने के लिए आपका तहे दिल से आभार व्यक्त करती हूं। मुझे लगता है कि बीजू जनता दल में मेरी और मेरे समुदाय की सेवाओं की कोई जरुरत नहीं है।