उमाकांत त्रिपाठी। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को प्रदेश की महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि- रक्षाबंधन के मौके पर हमारी सरकार ने लाड़ली बहना योजना के सभी लाभार्थियों को 250 रुपए शगुन के तौर पर देने की घोषणा की है। रक्षाबंधन की तैयारियों पर सीएम मोहन ने कहा कि- दरअसल रक्षाबंधन 19 अगस्त को है, इसलिए हमने तय किया है कि इसे 10 अगस्त से सभी पंचायतों, वार्डों और जिलों में 25 हजार जगहों पर मनाया जाएगा। ये महिला सशक्तिकरण की दिशा में भी एक कदम होगा। इस मौके पर मध्य प्रदेश सरकार लाड़ली बहना योजना के लाभार्थियों के खातों में 1250 रुपए के साथ 250 रुपए अगल से शगुन के तौर पर ट्रांसफर होंगे।
55 जिलों में बनेंगने पुलिस बैंड
मुख्यमंत्री यादव ने प्रदेश के 55 जिलों में “पुलिस बैंड” की स्थापना की घोषणा की, ये बैंड स्वतंत्रता दिवस परेड में हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा कि- 15 अगस्त तक हर जिले में पुलिस बैंड तैयार हो जाएंगे। ये बैंड 15 अगस्त और 26 जनवरी की परेड में हिस्सा लेंगे। 12, 13 और 14 अगस्त को जिला स्तर पर पुलिस बैंड के साथ शहीद स्मारक पर ध्वजारोहण किया जाएगा।
हमें पीएम मोदी पर गर्व है
इस दौरान सीएम ने पीएम मोदी की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि- स्वतंत्रता दिवस या गणतंत्र दिवस मनाने का महत्व तब और बढ़ जाता है जब हम अपने पड़ोसी देशों का हाल देखते हैं। बांग्लादेश, पाकिस्तान और श्रीलंका के लोकतंत्रों के हालात को देखें तो वहां ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि उन देशों में राष्ट्रवादियों और राष्ट्रीय दलों की कमी थी। हमें गर्व है कि हमारे पास पीएम मोदी हैं जिन्होंने 2014 में बहुमत के साथ चुनाव जीता और 2024 में भी उन्होंने तीसरी बार ऐतिहासिक जीत हासिल की।