न्यूज़भारतहेडलाइंस

आरामबाग में PM मोदी की जनसभा: बोले- 10 में मैंने आपकी सेवा करने का कोई मौका नहीं छोड़ा, बनाया विकसित भारत

उमाकांत त्रिपाठी।पश्चिम बंगाल के आरामबाग में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कुछ दिन पहले ही मैं यहां विकास के उत्सव के लिए आया था। तब रेल, पेट्रोलियम और जल शक्ति इससे जुड़े हजारों करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट आप सबको सुपुर्द किए थे। आपके सेवक ने दस वर्ष में आपकी सेवा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। आज लोकतंत्र के इस महापर्व में मैं फिर से आप सब से आशीवार्द मांगने के लिए आया हूं। उन्होंने कहा कि साथियों 2024 का चुनाव ये बंगाल के विकास के लिए, बंगाल की संस्कृति की रक्षा के लिए और आपके बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए बहुत अहम है।

पीएम मोदी बोले
पीएम ने कहा, “टीएमसी के लोग समझते हैं कि बंगाली संस्कृति पर उनका एकाधिकार है, लेकिन वास्तविकता ये है कि ये मां काली और मां दुर्गा की भूमि है। यहां लोगों की आस्था पर पहरा लगाया जाता है। यहां राम मंदिर का नाम लेना अपराध हो गया है। टीएमसी की चले तो बाबा तारकेश्वर धाम पर भी ये रोक लगा दे। ये धरती गुरु टैगोर, काजी नजरूल इस्लाम और सत्यजीत रे की धरती है, लेकिन यहां टीएमसी के राज में अभिव्यक्ति की आजादी नहीं है। यहां विपक्ष को, जागरुक नागरिक को और स्वतंत्र आवाज को दबाया जा रहा है।हालत ये है कि कोई हंसी-मजाक का पोस्ट सोशल मीडिया पर कर दे, तो उसको भी धमकाया जाता है।”

पीएम मोदी बोले
उन्होंने कहा, “ये स्वामी विवेकानंद और सुभाष चंद्र बोस की भूमि है, लेकिन टीएमसी सरकार देश के प्रति उनके विचारों की धज्जियां उड़ा रही है। बंगाल की पहचान राजा राममोहन राय से होती है। टीएमसी का बस चले तो राजा राममोहन राय के नाम से राम भी निकाल दे। यहां महिलाओं की स्थिति लगातार खराब हो रही है। जिस भूमि पर ईश्वरचंद्र विद्यासागर जैसे महान पुरुष रहे हों वहां की शिक्षा व्यवस्था का खस्ताहाल है। यहां शिक्षा भर्ती में घोटाले होते हैं। ये धरती डॉक्टर बी सी राय की है, लेकिन स्वास्थ्य सेवाओं की हालत बदतर है। इसी पावन भूमि ने डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसे महान सपूत दिए हैं, लेकिन वोट बैंक की राजनीति के आगे उनके महान विचारों की अनदेखी की जा रही है। टीएमसी के व्यवहार, टीएमसी के काम में बंगाल की संस्कृति की एक झलक भी नजर नहीं आती है। वोट बैंक को खुश करने के लिए ये किसी भी हद तक जा सकते हैं। टीएमसी तो घोर एसटी/एससी विरोधी है, घोर महिला विरोधी है। ये अपने एससी/एसटी नेताओं के साथ बहुत बुरा व्यवहार करती है।”

पीएम मोदी बोले
पीएम मोदी ने कहा, “बागड़ी और बावड़ी समाज के लिए ये कैसी-कैसी बातें करते हैं, ये आपने देखा है। टीएमसी की मूल पार्टी कांग्रेस ने धर्म के आधार पर देश के टुकड़े किए, लेकिन जो मतुआ शरणार्थी वहां से आए हैं उनको इन्होंने भूला दिया। जब मोदी सरकार CAA जैसा बहुत ही महत्वपूर्ण कानून लेकर आई। नागरिकता देने वाला कानून लेकर आई, तो ये लोग अफवाह फैलाने, डराने-धमकाने और झूठ बोलने में जुटे हैं। मैं सभी शरणार्थी साथियों से कहूंगा कि CAA ये संविधान की गारंटी है, ये मोदी की गारंटी है। दुनिया की कोई ताकत इसे रोक नहीं सकती है।

What's your reaction?

Related Posts

10 करोड़ की रिश्वत लेने वाला कलेक्टर, पत्नी भी है IAS अफसर, जानें कैसे शुरू हुई थी दोनों की लव स्टोरी.?

उमाकांत त्रिपाठी।भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) की सबसे चर्चित जोड़ियों में से एक…

टीआई का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाली एमपी की ASI की कहानी सुन चौंक जाएंगी, अब गंवाई नौकरी

उमाकांत त्रिपाठी।साल 2022 में इंदौर पुलिस कंट्रोल रूम के बाहर घटी एक सनसनीखेज…

11 साल छोटे लड़के से प्यार, फिर नाबालिग BF को भगा ले गई महिला, घर वापस लौटी तो लड़के मां बोली-बहू तो बनेगी लेकिन…

उमाकांत त्रिपाठी। राजधानी भोपाल के गौतम नगर क्षेत्र में रहने वाले ग्यारह साल…

पति से छिपकर बॉयफ्रेंड से मिलने पहुंची शादीशुदा गर्लफ्रेंड, दोनों के बीच बने संबंध, फिर आशिक ने…!

खबर इंडिया की। मध्यप्रदेश के निवाड़ी की रहने वाली रोहणी और रतिराम एक दूसरे से…

1 of 480

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *