न्यूज़भारतहेडलाइंस

प्रतापगढ़ में अमित शाह की जनसभा: बोले- राहुल-अखिलेश कहते हैं हम आए तो 370 वापस लाएंगे

उमाकांत त्रिपाठी।
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) बीजेपी प्रत्याशी विनोद सोनकर के समर्थन में प्रचार करने के लिए उत्तर प्रदेश के कौशांबी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि विनोद सोनकर पड़ने वाला एक-एक वोट नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के काम आएगा. केला को ODOP करने का कार्य विनोद सोनकर ने किया, 2000 जल से नल घर लाने का कार्य सोनकर ने किया, 47 हजार घर देने का घर सोनकर ने किया.गृहमंत्री ने आगे कहा कि राहुल गांधी आप पाकिस्तान का समर्थन क्यों करते हैं. अखिलेश का राज था तो जमीनों पर दबंगों का कब्जा था, बीजेपी ने इसे मुक्त कराया.

शाह बोले
अमित शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी के खिलाफ INDI गठबंधन वाले चुनाव लड़ रहे हैं. ये नहीं पता है कि अगर जीतेंगे भी तो प्रधानमंत्री कौन बनेगा. उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि अब मैं एक-एक कर के नाम ले रहा हूं, आप बताओ कि क्या ये प्रधानमंत्री बन सकते है. शरद पवार, ममता दीदी, उद्धव ठाकरे, स्टालिन और राहुल बाबा.उन्होंने आगे कहा, ‘एक पत्रकार ने पूछा INDIA ब्लॉक का प्रधानमंत्री कौन बनेगा ,तो उन्होंने बताया एक-एक साल सब बनेंगे. मैं उनसे कहना चाहता हूं कि ये देश है, परचून की दुकान नहीं है. उन्होंने आगे कहा, ‘एक पत्रकार ने पूछा INDIA ब्लॉक का प्रधानमंत्री कौन बनेगा ,तो उन्होंने बताया एक-एक साल सब बनेंगे. मैं उनसे कहना चाहता हूं कि ये देश है, परचून की दुकान नहीं है.

शाह बोले
अमित शाह ने कहा कि राहुल बाबा, सोनिया गांधी, डिंपल बहन, अखिलेश यादव… सबको राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण भेजा गया, लेकिन ये लोग नहीं गए, क्योंकि ये लोग अपने वोट बैंक से डरते हैं. लेकिन हम बीजेपी वाले, वोट बैंक से नहीं डरते हैं. सिर्फ राम मंदिर ही नहीं औरंगजेब द्वारा तोड़ा गया बाबा विश्वनाथ का दरबार भी नरेंद्र मोदी ने बनवाया. सोमनाथ मंदिर भी सोने का बन रहा है. उन्होंने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार थी, तब गरीबों की जमीनों पर सपा के गुंडे कब्जा कर लेते थे. यहां गुंडों और माफियाओं का राज था, जनता परेशान थी. आपने यूपी में बीजेपी की सरकार बनाई. हमारे नेता योगी जी ने सभी गुंडों को सीधा किया, यहां से माफिया राज समाप्त किया और गरीबों की जमीनों को मुक्त करवा

शाह बोले
उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, ‘यहां पर कई सारे लोगों ने मुझे कहा कि ये परिवार की सीट है. मैं बहन प्रियंका का भाषण सुन रहा था, उन्होंने कहा कि मैं अपने परिवार से वोट मांगने आई हूं.’
उन्होंने आगे कहा कि बात तो सही है, रायबरेली वालों ने वर्षों से गांधी, नेहरू परिवार को जिताया है. लेकिन यहां से चुनकर जाने के बाद सोनिया गांधी और इनका परिवार रायबरेली कितनी बार आया है. चलो, सोनिया गांधी की तबीयत तोड़ी नादुरुस्त रहती है, लेकिन राहुल बाबा या प्रियंका गांधीं आईं हैं क्या.

शाह बोले
केंद्रीय गृहमंत्री ने आगे कहा कि NTPC प्लांट में बॉयलर फटने से कई लोगों की मौत हुई, क्या यहां गांधी परिवार आया! बछरावां ट्रेन दुर्घटना में 50 लोग मारे गए, क्या यहां गांधी परिवार आया! नांव डूबने से आधे दर्जन लोग मारे गए, यहां गांधी परिवार आया!
तार गिरने से रोपाई कर रहीं 5 गरीब महिलाएं झुलस कर मर गईं, उनके घर कोई गया है! 5 बच्चियां डूबकर मर गईं, यहां गांधी परिवार आया! बहन प्रियंका… ये परिवार है आपका?अमित शाह ने जनता से मुखातिब होते हुए कहा कि रायबरेली जितवा दो, 400 पार अपने आप हो जाएगा.

What's your reaction?

Related Posts

10 करोड़ की रिश्वत लेने वाला कलेक्टर, पत्नी भी है IAS अफसर, जानें कैसे शुरू हुई थी दोनों की लव स्टोरी.?

उमाकांत त्रिपाठी।भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) की सबसे चर्चित जोड़ियों में से एक…

टीआई का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाली एमपी की ASI की कहानी सुन चौंक जाएंगी, अब गंवाई नौकरी

उमाकांत त्रिपाठी।साल 2022 में इंदौर पुलिस कंट्रोल रूम के बाहर घटी एक सनसनीखेज…

11 साल छोटे लड़के से प्यार, फिर नाबालिग BF को भगा ले गई महिला, घर वापस लौटी तो लड़के मां बोली-बहू तो बनेगी लेकिन…

उमाकांत त्रिपाठी। राजधानी भोपाल के गौतम नगर क्षेत्र में रहने वाले ग्यारह साल…

पति से छिपकर बॉयफ्रेंड से मिलने पहुंची शादीशुदा गर्लफ्रेंड, दोनों के बीच बने संबंध, फिर आशिक ने…!

खबर इंडिया की। मध्यप्रदेश के निवाड़ी की रहने वाली रोहणी और रतिराम एक दूसरे से…

1 of 480

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *