
उमाकांत त्रिपाठी।New Income Tax Bill News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज शुक्रवार को कैबिनेट बैठक होने वाली है। उस बैठक में माना जा रहा है कि नए आयकर बिल को मंजूरी मिल सकती है, इसके संकेत वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपनी बजट स्पीच में पहले ही कर दिया था। इसके अलावा भी कई दूसरे फैसले हो सकते हैं।
नया इनकम टैक्स कानून मौजूदा आयकर अधिनियम 1961 को रिप्लेस करेगा
अगर बात नए आयकर बिल की करें तो इसे आज कैबिनेट की मंजूरी मिल सकती है और फिर 10 फरवरी को इसे सदन में पेश किया जा सकता है। निर्मला सीतारमण ने अपनी बजट स्पीच में पहले ही ऐलान कर दिया था कि जल्द ही नया बिल आने वाला है। जोर देकर बोला गया था कि रिटर्न फाइल करना ज्यादा आसान होगा, टैक्स का बर्डन कम किया जाएगा। वैसे इतना तो पहले ही स्पष्ट किया जा चुका है कि कोई नया टैक्स सरकार नहीं लगाने वाली है।रिपोर्ट्स के अनुसार, नया इनकम टैक्स कानून मौजूदा आयकर अधिनियम 1961 को रिप्लेस करेगा। इसके जरिए टैक्सेशन सिस्टम को अधिक सरल और स्पष्ट बनाया जाएगा। नया आयकर कानून सरल भाषा में होगा जिससे करदाताओं और कर विशेषज्ञों को प्रावधानों के तहत बेहतर मदद मिलेगी।
बजट में मिडिल क्लास वालों को मिला तोहफा
केंद्र सरकार का दावा है कि- नया कर विधेयक अंतरराष्ट्रीय मानकों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। साथ ही नए कानून को संक्षिप्त बनाया गया है, क्योंकि- इसमें पुराने प्रावधानों को पूरी तरह से हटा दिया है, जिससे ये आम लोगों के लिए बोझिल नहीं होगा। वैसे इस बार के बजट में सबसे बड़ा ऐलान तो मिडिल क्लास के लिए हुआ है क्योंकि 12 लाख तक की इनकम को ही टैक्स फ्री कर दिया है। सरकार का कहना है कि टैक्सपेयर्स को सम्मान देने के लिए वो फैसला लिया गया।