संसद में विनेश फोगाट पर चर्चा: खेल मंत्री मंडाविया बोले- हमने ओलंपिक में विरोध जताया, एक्शन लेंगे

संसद में विनेश फोगाट पर चर्चा: खेल मंत्री मंडाविया बोले- हमने ओलंपिक में विरोध जताया, एक्शन लेंगे

उमाकांत त्रिपाठी।आज संसद के मानसून सत्र के 13वे दिन बुधवार को ओलिंपिक खेल से विनेश फोगाट को डिस्क्वालिफाइ करने पर खेल मंत्री ने सरकार के सामने अपना पक्ष रखा। लोकसभा में खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि- विनेश को रेसलिंग के 50 किलोग्राम केटेगिरी में खेलना था। उनका वजन 50 किलोग्राम से 100 ग्राम ज्यादा पाया गया था । इसलिए उन्हें अयोग्य करार दिया गया।

विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने वायनाड त्रासदी का मुद्दा उठाया
भारत ने अंतरराष्ट्रीय कुश्ती संघ से विरोध किया है। भारतीय ओलिंपिक संघ (IOF) की अध्यक्ष पीटी ऊषा अभी पेरिस में हैं। पीएम ने उनसे बात करके उचित एक्शन लेने के लिए कहा है। विनेश मंगलवार 6 अगस्त को 3 मुकाबले जीतकर 50 किलोग्राम केटेगिरी की रेसलिंग के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला रेसलर बनी थीं।
इससे पहले लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने वायनाड त्रासदी का मुद्दा उठाया। राहुल बोले- मैं अपनी बहन प्रियंका के साथ वायनाड गया था। मैंने अपनी आंखों से वहां का दर्द और बर्बादी देखी है। दो किलोमीटर के इलाके में पूरी बर्बादी हुई। 400 से ज्यादा लोग मरे।NDRF, SDRF और सेना ने राहत कार्य किए गए। अलग-अलग विचारधारा और कम्युनिटी के लोग एक-दूसरे की मदद के लिए आगे आए। यह बहुत बड़ी ट्रेजिडी है। मैं सरकार से मांग करूंगा कि वायनाड के लोगों के पुनर्वास के लिए पैकेज दे और इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित करें।

 

संसद का 12वां दिन: विदेश मंत्री बोले
मंगलवार (6 अगस्त) को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संसद के दोनों सदनों में बांग्लादेश के ताजा हालात पर बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि पड़ोसी देश राजनीतिक संकट से जूझ रहा है। वहां के हालात पर भारत सरकार की नजर है।
जयशंकर ने आगे कहा कि बांग्लादेश में लोग सड़कों पर हैं। वहां हिंदुओं को निशाना बनाया गया है। यह चिंता की बात है। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर भी हमला किया, जिसके बाद हालात बिगड़े। उन्होंने यह भी बताया कि इस्तीफे के बाद शेख हसीना ने भारत आने की इजाजत मांगी थी। इसके बाद भारत सरकार ने उनके आने की व्यवस्था की।