न्यूज़भारतराजनीतिहेडलाइंस

‘संकल्प से सिद्धि तक’ कैंपेन: सत्ता के 11 साल पूरा होने पर जल्द शुरू होगा बीजेपी का अभियान, पीएम मोदी भी होंगे शामिल

उमाकांत त्रिपाठी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केंद्र की सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार के 11 साल पूरे हो गए हैं. मोदी सरकार 3.0 के भी एक साल पूरे हो गए हैं. 4 जून 2024 को लोकसभा चुनाव के नतीजे आए थे और 9 जून 2024 को नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की अगुवाई वाले एनडीए ने लगातार तीसरी बार सरकार बनाई थी. मोदी सरकार के 11 साल और तीसरे कार्यकाल के एक साल पूरे होने पर बीजेपी विशेष जनसंपर्क अभियान शुरू कर रही है.

बीजेपी 9 जून यानी आज से ‘संकल्प से सिद्धि तक’ नाम से विशेष जनसंपर्क अभियान शुरू करने जा रही है. बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता इस जनसंपर्क अभियान के तहत मोदी सरकार की उपलब्धियां जनता के बीच लेकर जाएंगे. यह अभियान देशव्यापी होगा और मोदी सरकार की उपलब्धियों के साथ ही कांग्रेस सरकार की विफलताओं को भी घर-घर पहुंचकर बताने की योजना बीजेपी ने बनाई है.

इसके लिए पार्टी के अलग-अलग प्रकोष्ठ, मोर्चा को भी खास जिम्मेदारी दी गई है. बीजेपी ने मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर कार्यक्रमों की रूपरेखा भी माइक्रो लेवल की तैयार की है. 10 जून को दिल्ली के भारत मंडपम में कार्यक्रम होगा. वहीं, हर राज्य में प्रेस कॉन्फ्रेंस के आयोजन का भी प्लान है. तय रणनीति के मुताबिक 10 और 11 जून को जिला स्तर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी के नेता मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाएंगे.

 

बीजेपी ने हर मंडल में भारत संकल्प सभा के आयोजन का भी कार्यक्रम तय किया है. 15 से 20 जून के बीच अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी के तहत मंडल स्तर पर योग शिविरों के आयोजन का भी कार्यक्रम पार्टी ने बनाया है. बीजेपी ने अलग-अलग स्तरों पर 6 जुलाई तक विविध कार्यक्रमों के आयोजन का ऐलान किया है.

23 जून को जनसंघ के संस्थापक डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस है और 6 जुलाई को उनकी जयंती. जनसंघ के संस्थापक डॉक्टर मुखर्जी के बलिदान दिवस और जयंती पर विविध कार्यक्रम आयोजित करेगी. 25 जून को आपातकाल के 50 वर्ष पूरे हो रहे हैं और इस मौके आपातकाल के खिलाफ आंदोलन में सक्रिय रहे लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान भी करेगी. पार्टी ने मंत्रियों, सांसदों और विधायकों के साथ ही संगठन से जुड़े लोगों को भी जिम्मेदारी सौंपी है.

What's your reaction?

Related Posts

11 साल छोटे लड़के से प्यार, फिर नाबालिग BF को भगा ले गई महिला, घर वापस लौटी तो लड़के मां बोली-बहू तो बनेगी लेकिन…

उमाकांत त्रिपाठी। राजधानी भोपाल के गौतम नगर क्षेत्र में रहने वाले ग्यारह साल…

इंदौर में ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटरों से छेड़छाड़, कैफे जा रही प्लेयर्स, अकील खान गिरफ्तार

खबर इंडिया की।इंदौर में ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की सुरक्षा में बड़ी चूक…

एशिया कप से मिलने वाली पूरी फीस इंडियन आर्मी को देंगे सूर्यकुमार यादव, जानिए कितनी है उनकी मैच फीस.?

खबर इंडिया की।सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 में…

1 of 553

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *