
उमाकांत त्रिपाठी।UP Politics: संसद के बजट सत्र में यूं तो सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच हंगामा मचा हुआ है. कई मुद्दों पर दोनों के बीच रार है लेकिन अब एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसकी चर्चा दिल्ली से लखनऊ तक हो रही है.ऐसी तस्वीरें कम ही देखने को मिलती हैं. मंगलवार, 11 मार्च को संसद भवन के मकर द्वार पर गृह मंत्री अमित शाह और समाजवादी पार्टी के सांसद रामगोपाल यादव एक दूसरे से मिले. इस दौरान रामगोपाल ने अपने कुर्ते से एक पर्ची निकाली और उसे अमित शाह के हाथ में थमा दी.
आपकों बता दें कि- राम गपाल यादव ने अपने कुर्ते के ऊपर की जेब में हाथ डाला जेब से कुछ निकाला. इस दौरान अमित शाह भी तसल्ली से सब कुछ देखते रहे. फिर रामगोपाल यादव ने व पर्ची अमित शाह के हाथों में थमा दी.शाह ने इस पर्ची को दोनों हाथों के बीच दबाया अभिवादन में रामगोपाल यादव के सामने हाथ जोड़े और फिर मंद मंद मुस्काते हुए संसद के अंदर दाखिल हो गए. अब इन दोनों नेताओं की यह तस्वीर चर्चा में है. अमित शाह को ना जाने कौन सी पर्ची पकड़ाने वाले राम गोपाल यादव पीछे पलटकर खुलकर मुस्कुराते रहे.