अपराधन्यूज़भारतहेडलाइंस

वो मुझे दवा खिलाते थे.. पवन सिंह की पत्नी ने भोजपुरी स्टार पर लगाए कई गंभीर आरोप, बताया ये बड़ा सच.!

उमाकांत त्रिपाठी।भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच जंग छिड़ी हुई है. हाल ही में पवन सिंह अपनी पत्नी ज्योति सिंह को लेकर बात करते हुए इमोशनल हो गए. पवन सिंह ने कहा कि जब वह घर जाते हैं तो उन्हें भी ऐसा लगता है कि घर का दरवाजा उनके बच्चे खोलें. लेकिन उनकी बूढ़ी मां घर का दरवाजा खोलती हैं. इस दौरान पवन सिंह ने ज्योति के द्वारा उनपर लगाए सभी आरोपों को गलत और बेबुनियाद बताया. इस बीच ज्योति सिंह ने भी मीडिया के सामने आकर अपनी बात सामने रखी है.

मीडिया से बातचीत में ज्योति सिंह ने दिया बड़ा बयान
पवन सिंह ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इमोशनल होकर कहा था कि- जब वह घर जाते हैं तो उन्हें भी ऐसा लगता है कि घर का दरवाजा उनके बच्चे खोलें. लेकिन उनकी बूढ़ी मां घर का दरवाजा खोलती हैं. इसका जवाब देते हुए ज्योति सिंह ने कहा कि- पवन उन्हें गर्भपात की दवाई खिलाते थे. उन्होंने कहा कि- जो इंसान बच्चे के लिए तरसता है, वो दवा नहीं खिलाता है अपनी बीवी को. जिस समय पवन जी के द्वारा जब दवा खिलाई जाती थी. तब मुझे इतना टॉर्चर किया जाता था. गर्भपात की दवा वो मुझे खिलाते थे. मैंने परेशान होकर स्लीपिंग पिल्स खा ली थी. तब मुझे देर रात अस्पताल ले जाया गया था.

वहीं, चुनाव लड़ने के सवाल को लेकर ज्योति सिंह ने कहा कि-पवन सिंह जिस पार्टी में 15 साल से चुनाव प्रचारक रहे हैं. इस दौरान अगर वह खुद के लिए टिकट नहीं मांग पाए तो वो हमें क्या टिकट दिलाएंगे. इस दौरान ज्योति सिंह ने ये भी कहा कि वह चुनाव नहीं लड़ेगीं. यहां तक कि अपने परिवार को भी छोड़ देंगी. लेकिन इसके लिए पवन सिंह को उन्हें पत्नी के रूप में स्वीकार करना पड़ेगा. लेकिन अगर पवन सिंह ऐसा नहीं करते हैं तो मुझे पार्टी जहां से टिकट देगी मैं वहां से चुनाव लड़ूंगी.’

चुनाव के बीच मांग में सिंदूर क्यों भरा?
इस दौरान ज्योति सिंह ने ये भी कहा कि- लोकसभा चुनाव से पहले ही दोनों के बीच तलाक का केस फाइल हो चुका था. फिर अचानक मुझे चुनाव प्रचार के लिए क्यों बुलायाा गया और क्यों मेरी मांग में सिंदूर भरकर पत्नी के रुप में स्वीकार किया गया. लेकिन चुनाव खत्म होते ही मुझसे संपर्क खत्म कर दिया गया. ज्योति सिंह ने कहा कि वह काफी समय से पवन सिंह से बात करने की कोशिश कर रही हैं. लेकिन वो उनके किसी भी सवाल को कोई सीधा जवाब नहीं देते हैं.

पवन और ज्योति के बीच विवाद की वजह
वहीं जब ज्योति सिंह से पवन सिंह और उनके बीच के विवाद की वजह पूछी गई तो उन्होंने कहा कि- इसका जवाब वह खुद पवन सिंह से जानना चाहती हैं कि आखिर उनकी गलती क्या है? वहीं जब मीडिया के लोगों ने उनसे पूछा कि अभी तक की कोई ऐसी वजह जो आपको इस विवाद की वजह समझ आई हो? इसपर उन्होंने कहा कि ‘उन्हें बार-बार जो गर्भपात की दवा खिलाई जाती था इसका उन्होंने विरोध करना शुरु कर दिया था. वहीं दूसरी वजह ये कि किसी ने पवन सिंह को एक ऑडियो क्लिप भेजी थी जिसमें ये कहा गया था कि ज्योति सिंह का इनसे-उनसे संबंध है. ज्योति सिंह ने कहा कि बस उसी एक छोटे से ऑडियो की वजह से आज मैं यहां हूं.’

What's your reaction?

Related Posts

10 करोड़ की रिश्वत लेने वाला कलेक्टर, पत्नी भी है IAS अफसर, जानें कैसे शुरू हुई थी दोनों की लव स्टोरी.?

उमाकांत त्रिपाठी।भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) की सबसे चर्चित जोड़ियों में से एक…

टीआई का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाली एमपी की ASI की कहानी सुन चौंक जाएंगी, अब गंवाई नौकरी

उमाकांत त्रिपाठी।साल 2022 में इंदौर पुलिस कंट्रोल रूम के बाहर घटी एक सनसनीखेज…

11 साल छोटे लड़के से प्यार, फिर नाबालिग BF को भगा ले गई महिला, घर वापस लौटी तो लड़के मां बोली-बहू तो बनेगी लेकिन…

उमाकांत त्रिपाठी। राजधानी भोपाल के गौतम नगर क्षेत्र में रहने वाले ग्यारह साल…

पति से छिपकर बॉयफ्रेंड से मिलने पहुंची शादीशुदा गर्लफ्रेंड, दोनों के बीच बने संबंध, फिर आशिक ने…!

खबर इंडिया की। मध्यप्रदेश के निवाड़ी की रहने वाली रोहणी और रतिराम एक दूसरे से…

1 of 480

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *