अपराधउत्तर प्रदेशन्यूज़भारतहेडलाइंस

शादी के 6 महीने बाद दामाद के सास से बन गए संबंध, ससुर ने रंगेहाथ पकड़ी फोटो, फिर…!

उमाकांत त्रिपाठी।कहते हैं रिश्ते भरोसे से बनते हैं, लेकिन जब भरोसे पर हवस का साया पड़ जाए तो न सिर्फ रिश्ते टूटते हैं, बल्कि इंसानियत भी शर्मसार हो जाती है. यूपी के कासगंज जिले में ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है. यहां सास और दामाद के बीच पिछले छह महीनों से अफेयर चल रहा था. दोनों की नजदीकियां इतनी बढ़ गईं कि अब रिश्तों की मर्यादा तक टूट गई. बात तब खुली जब दोनों की आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं. इस गंदी मोहब्बत की सबसे बड़ी कीमत चुकानी पड़ी एक मासूम पत्नी शिवानी को, जिसने अपने ही पति के हाथों अपनी जान गंवाई.

छह महीने से चल रहा था रिश्ता
कासगंज जनपद के सिढ़पुरा थाना क्षेत्र के नगला परसी गांव का यह मामला अब हर जुबान पर है. गांव के लोग बताते हैं कि प्रमोद नाम का युवक अपने ससुराल में काफी वक्त बिताता था. वहां उसकी सास से नजदीकियां बढ़ीं और धीरे-धीरे दोनों के बीच एक अवैध रिश्ता पनप गया. पहले तो यह सब घर की चारदीवारी तक सीमित रहा, लेकिन जब तस्वीरें मोबाइल में कैद हुईं और किसी तरह वायरल हो गईं, तो रिश्तेदारों और पड़ोसियों तक खबर पहुंची. इसी बीच प्रमोद की पत्नी शिवानी को भी अपने पति के इस धोखे का अंदेशा हो गया था. कई बार उसने पति से बात करने की कोशिश की, लेकिन हर बार झगड़ा बढ़ता चला गया. घर में तनाव बढ़ता गया और प्यार की जगह शक और गुस्से ने ले ली.

दो दिन पहले हुआ था झगड़ा
घटना से दो दिन पहले घर में जमकर विवाद हुआ था. गुस्से में प्रमोद ने पत्नी शिवानी को पीटना शुरू कर दिया. मामला इतना बढ़ गया कि कुछ ही देर में शिवानी ने दम तोड़ दिया. परिजन जब मौके पर पहुंचे तो वह घर के बरामदे में मृत पड़ी थी. आसपास बिखरी चीजें बता रही थीं कि झगड़ा कितना भयानक हुआ होगा. पुलिस को सूचना दी गई तो सिढ़पुरा थाना प्रभारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. प्रथम दृष्टया जांच में पता चला कि शिवानी की मौत गला दबाने से हुई है. हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत का असली कारण स्पष्ट होगा.

वायरल हुईं सास-दामाद की तस्वीरें

घटना के बाद से ही गांव में खामोशी है. लोग दबी जबान में सास-दामाद के रिश्ते पर चर्चा कर रहे हैं. इस बीच, सोशल मीडिया पर दोनों की कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल हो गईं. उन तस्वीरों में दोनों बेहद नजदीकी में नजर आ रहे हैं. तस्वीरें देखते ही पूरे इलाके में खलबली मच गई. कई लोगों ने इन्हें कलंकित रिश्ता बताते हुए कहा कि इसने समाज की मर्यादाओं को तार-तार कर दिया है. वहीं, पुलिस भी इन तस्वीरों की जांच में जुटी है कि ये कब और कैसे लीक हुईं. सूत्रों के मुताबिक, वायरल फोटो ही इस पूरे विवाद का कारण बनीं. जब पत्नी शिवानी ने ये तस्वीरें देखीं तो उसने पति से सवाल पूछे. इसी को लेकर झगड़ा हुआ, जो धीरे-धीरे हत्या तक पहुंच गया.

सास का पलटवार: बहू को उसकी मां ने मरवाया

मामले में नया मोड़ तब आया जब मृतका शिवानी की सास ने मीडिया के सामने बयान दिया. सास का कहना है कि- उनकी बहू की हत्या उनकी खुद की मां ने करवाई है. शिवानी के चाचा ने बताया, हमारी भतीजी ने कई बार बताया था कि उसके पति और सास के बीच कुछ गलत चल रहा है. उसने विरोध किया तो उसे मार दिया गया. हम चाहते हैं कि सभी दोषियों को कड़ी सजा मिले.

पुलिस की कार्रवाई और फरार आरोपी

पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर पर पति प्रमोद, सास और ससुराल पक्ष के अन्य लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. घटना के बाद से आरोपी प्रमोद फरार है. पुलिस की कई टीमें उसकी तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं. वहीं, सास से भी पूछताछ की जा रही है. कासगंज के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना बेहद संवेदनशील है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

What's your reaction?

Related Posts

10 करोड़ की रिश्वत लेने वाला कलेक्टर, पत्नी भी है IAS अफसर, जानें कैसे शुरू हुई थी दोनों की लव स्टोरी.?

उमाकांत त्रिपाठी।भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) की सबसे चर्चित जोड़ियों में से एक…

टीआई का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाली एमपी की ASI की कहानी सुन चौंक जाएंगी, अब गंवाई नौकरी

उमाकांत त्रिपाठी।साल 2022 में इंदौर पुलिस कंट्रोल रूम के बाहर घटी एक सनसनीखेज…

11 साल छोटे लड़के से प्यार, फिर नाबालिग BF को भगा ले गई महिला, घर वापस लौटी तो लड़के मां बोली-बहू तो बनेगी लेकिन…

उमाकांत त्रिपाठी। राजधानी भोपाल के गौतम नगर क्षेत्र में रहने वाले ग्यारह साल…

पति से छिपकर बॉयफ्रेंड से मिलने पहुंची शादीशुदा गर्लफ्रेंड, दोनों के बीच बने संबंध, फिर आशिक ने…!

खबर इंडिया की। मध्यप्रदेश के निवाड़ी की रहने वाली रोहणी और रतिराम एक दूसरे से…

1 of 486

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *