अपराधउत्तर प्रदेशन्यूज़भारतहेडलाइंस

सुहागरात पर दुल्हन ने कहा, लाइट कम करो.. दूल्हा बाहर निकला और फिर नहीं लौटा, जानें पूरा केस

उमाकांत त्रिपाठी।उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक घर में निकाह की खुशियां उस वक्त गम में बदल गईं, जब सुहागरात पर दूल्हा अचानक लापता हो गया. चार दिन बीतने के बावजूद परिवार और पुलिस के हाथ अब तक कोई ठोस जानकारी नहीं लगी है. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर छानबीन तेज कर दी है. मामला सरधना थाना क्षेत्र के मोहल्ला ऊंचापुर इलाके का है.

जानकारी के अनुसार, मोहसिन उर्फ़ मोनू (पुत्र सईद) की बारात कुछ दिन पहले खतौली गई थी. दूल्हा निकाह की रस्में पूरी करने के बाद अपनी दुल्हन को ऊंचापुर अपने लाया. सुहागरात पर दुल्हन ने कमरे की तेज रोशनी कम करने की इच्छा जताई और छोटा बल्ब लगाने को कहा. बोली- ये तेज रोशनी मेरी आंखों में चुभ रही है. कमरे के लिए छोटा बल्ब ले आइए. इसी दौरान रात करीब 12 बजे मोहसिन कमरे से बाहर निकला, लेकिन इसके बाद वह दोबारा लौटकर नहीं आया.

परिवार ने पहले तो सोचा कि वह किसी काम से बाहर होगा, लेकिन देर रात तक इंतजार करने के बाद जब कोई पता नहीं चला तो खोजबीन शुरू की गई. रात भर की तलाश और लोगों से पूछताछ के बाद भी मोहसिन का कोई सुराग नहीं मिल सका. इसी बीच घर में उसकी दो बहनों का निकाह भी होना था, जो भारी मन से भाई की गैर मौजूदगी में ही संपन्न कराए गए.

जानिए- सीसीटीवी में क्या दिखा?
कई जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच के दौरान मोहसिन आखिरी बार गंगनहर के पास जाते हुए दिखाई दिया. इसके बाद पुलिस ने गंगनहर में सर्च ऑपरेशन शुरू किया है. गोताखोरों की मदद से पानी में तलाश जारी है. साथ ही आसपास के क्षेत्रों में लगे कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है.

पुलिस तलाश रही है दूल्हे को
सरधना सीओ आशुतोष कुमार ने बताया कि जांच विभिन्न पहलुओं पर आगे बढ़ रही है. पुलिस परिवार के संपर्क में है और हर संभावना को ध्यान में रखते हुए सुराग जुटाने का प्रयास किया जा रहा है. मोहसिन की अचानक गुमशुदगी ने परिवार को गहरे चिंता में डाल दिया है, जबकि आसपास के क्षेत्रों में भी घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं बनी हुई हैं. पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले में महत्वपूर्ण जानकारी सामने आ सकती है.

What's your reaction?

Related Posts

11 साल छोटे लड़के से प्यार, फिर नाबालिग BF को भगा ले गई महिला, घर वापस लौटी तो लड़के मां बोली-बहू तो बनेगी लेकिन…

उमाकांत त्रिपाठी। राजधानी भोपाल के गौतम नगर क्षेत्र में रहने वाले ग्यारह साल…

एशिया कप से मिलने वाली पूरी फीस इंडियन आर्मी को देंगे सूर्यकुमार यादव, जानिए कितनी है उनकी मैच फीस.?

खबर इंडिया की।सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 में…

सोनम रघुवंशी ने आशिक के साथ मिलकर क्यों की थी पति की हत्या, महीनों बाद उठ गया राज से पर्दा

उमाकांत त्रिपाठी।इंदौर के बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड को लेकर राजा के बड़े…

1 of 598

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *