
खबर इंडिया की।सैफ अली खान पर हमले के आरोपी की तलाश के लिए मुंबई पुलिस ने दिन रात एक कर दिए. 16 जनवरी की रात सैफ पर हुए जानलेवा हमले के बाद उन्हें लीलावती हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चला और अब वो ठीक हैं.न सिर्फ घटना और उसके आस-पास के दिनों की सीसीटीवी फुटेज चेक की बल्कि इस पूरे महीने यानी कि नए साल की शुरुआत से लेकर 18 जनवरी तक की सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली गई.
जानें-आरोपी को कैसे पकड़ा
चलिए अब जानते हैं कि पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए कैसे जाल बिछाया और कैसे आरोपी तक पहुंचे, ये सारी डिटेल एक सीक्वेंस में
तमाम सीसीटीवी फुटेज की स्कैनिंग के दौरान अंधेरी के डीएन नगर इलाके की एक सीसीटीवी फुटेज मुंबई पुलिस के सामने आई जिसमें एक बाइक सवार डीएन नगर इलाके में एक व्यक्ति को ड्रॉप कर रहा था और जब इसकी बारीकी से जांच की गई तो पता चला कि बाइक से उतरने वाला व्यक्ति ही हमलावर था.
दरअसल हमलावर को बाइक सवार अंधेरी स्टेशन से DN नगर इलाके में ले जाकर ड्रॉप कर रहा था. जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर की डिटेल निकाली और उसके माध्यम से पुलिस को एक के बाद एक सुराग मिलने लगे.
इसी कड़ी में जब पुलिस की जांच आगे बढ़ी तो बाइक के मालिक को ट्रेस किया गया जिसके जरिए पुलिस को आरोपी के बारे में पता चल गया.
पुलिस ने घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज स्कैन करनी शुरू की तो पता चला कि हमलावर 16 दिसंबर रात 1 बजकर 33 मिनट पर सैफ अली खान के घर मे घुसा है और 2 बजकर 33 मिनट पर बाहर निकला था.
इसके बाद सुबह 7 बजकर 5 मिनट हमलावर बांद्रा स्टेशन के पास दिखाई दिया फिर वो वहां से दादर स्टेशन पहुचा वहां से कबूतर खाना इलाके में मोबाइल शॉप से 9 बजकर 5 मिनट के करीब हेडफोन खरीदता हुआ नजर आया और फिर वहां से वह वर्ली गया जहां उसने एक फूड स्टॉल पर 10 बजकर 33 मिनट पर नाश्ता किया और उसके बाद उसने गूगल पे से उसका भुगतान किया.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि- पुलिस ने गूगल पे के माध्यम हमलावर के ट्रांजैक्शन डिटेल निकाली और फिर पुलिस ने ठाणे इलाके के हीरानंदानी इलाके के पास जहां झाड़ियां के पास एक लोकेशन में आरोपी को ट्रैक किया गया और देर रात लगभग 2:00 बजे के आसपास हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया.
हमलावर कई महीनों से एक क्लब मे कर रहा था काम
सूत्रों ने बताया कि- हमलावर पिछले साल में नवंबर महीने तक वर्ली के एक नामित क्लब में काम करता था और वहीं कहीं आसपास रहता भी था. हमलावर क्लब में हेल्पिंग स्टाफ या क्लीनिंग स्टाफ के रूप में काम करता था. एक अधिकारी ने बताया कि- जिस ठेकेदार ने आरोपी को काम पर रखा था उसने भी आरोपी का ठीक तरीके से वेरिफिकेशन नहीं किया.
सैफ पर हमलावर ने किए थे 6 वार
आपकों बता दें कि- सैफ अली खान के घर में घुसे हमलावर ने उन पर 6 बार चाकू से वार किया था. सैफ की पीठ में चाकू का एक टुकड़ा भी टूट कर घुस गया था. डॉक्टर्स के मुताबिक, अगर ये घाव और गहरा होता तो उन्हें पैरालाइसिस भी हो सकता था. हालांकि, सैफ अली खान अब ठीक हो रहे हैं और जल्द डिस्चार्ज भी हो सकते हैं. इस मामले में पकड़े गए आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को आज कोर्ट में पेश किया गया था और उसे पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है.