अपराधउत्तर प्रदेशन्यूज़भारतहेडलाइंस

रिश्तेदारों ने बताया, तुम्हारी बीवी लड़के के साथ होटल गई है, भागता हुआ पहुंचा पति तो..!

उमाकांत त्रिपाठी।यूपी के झांसी में बेहद हैरान कर देने वाली कहानी सामने आई है. यहां अफेयर की कहानी ने बवाल मचा दिया. दरअसल, एक व्यक्ति को पता चला कि उसकी पत्नी किसी के साथ होटल में रंगरेलियां मना रही है. यह बात सुनते ही पति पहुंच गया. देखा तो पड़ोस में रहने वाला एक युवक मिल गया, पति ने उसी को पकड़ लिया और ले गया. फिर लोहे की रॉड निकालकर ऐसा कहर टूटा कि युवक बुरी तरह घायल हो गया. वहीं पत्नी और उसका प्रेमी होटल से निकल गए थे. बाद में खुलासा हुआ कि जिस पर गुस्सा उतारा गया, वह बेकसूर था. प्रेमी तो मौके से फरार हो गया था.

मामला होटल के एक कमरे, रंगरेलियों की चर्चा और एक वायरल वीडियो से जुड़ा है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी. दरअसल, झांसी के मऊरानीपुर थाना क्षेत्र में एक युवक को खबर मिली कि उसकी पत्नी होटल में प्रेमी के साथ है. यह सुनते ही उसका पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया. वह गुस्से में दोस्तों के साथ होटल की ओर दौड़ पड़ा. होटल पहुंचते ही उसने वहां एक युवक को देखा, जो उसका पड़ोसी था. उसे लगा कि यही उसकी पत्नी का प्रेमी है.

लेकिन कहानी में ट्विस्ट ये था कि वो युवक निर्दोष था. वह होटल में मदद के लिए पहुंचा था. उसी दौरान एक महिला ने उससे बाहर निकलने में मदद मांगी थी. इसी दौरान गुस्से में तमतमाया पति पहुंच गया, और गलतफहमी में सोनू नाम के युवक को ही पत्नी का प्रेमी समझ बैठा.इसके बाद जो हुआ, उसने हर किसी को सन्न कर दिया. पति सोनू को पकड़कर अपनी दुकान पर लाया और लोहे की रॉड से बेरहमी से पिटाई कर दी. मारपीट इतनी भयानक थी कि सोनू गंभीर रूप से घायल हो गया. जब उसके पिता और भाई पहुंचे, तो हमलावरों ने उन पर भी अटैक किया.

 

किसी ने इस घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि कुछ लोग युवक की बुरी तरह पिटाई कर रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई. घटना की सूचना मिलते ही मऊरानीपुर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों को हिरासत में लिया.सीओ मऊरानीपुर मनोज कुमार का कहना था कि जयंती पैलेस के पास प्रमोद को राजेश, मुकेश और अन्य लोगों ने किसी गलतफहमी के चलते पीटा था. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है.

What's your reaction?

Related Posts

11 साल छोटे लड़के से प्यार, फिर नाबालिग BF को भगा ले गई महिला, घर वापस लौटी तो लड़के मां बोली-बहू तो बनेगी लेकिन…

उमाकांत त्रिपाठी। राजधानी भोपाल के गौतम नगर क्षेत्र में रहने वाले ग्यारह साल…

इंदौर में ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटरों से छेड़छाड़, कैफे जा रही प्लेयर्स, अकील खान गिरफ्तार

खबर इंडिया की।इंदौर में ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की सुरक्षा में बड़ी चूक…

एशिया कप से मिलने वाली पूरी फीस इंडियन आर्मी को देंगे सूर्यकुमार यादव, जानिए कितनी है उनकी मैच फीस.?

खबर इंडिया की।सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 में…

अब MP में पोर्न वीडियोज देखे तो खैर नहीं, शेयर करने और देखने पर 8 थानों में FIR, भोपाल में बड़ा एक्शन

उमाकांत त्रिपाठी।सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नाबालिगों से जुड़े आपत्तिजनक वीडियो…

1 of 539

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *