मेरठ हत्याकांड: जब मुस्कान से बोला साहिल, पति का वध तुम करो तो हत्यारिन ने ऐसे चलाया खंजर

मेरठ हत्याकांड: जब मुस्कान से बोला साहिल, पति का वध तुम करो तो हत्यारिन ने ऐसे चलाया खंजर

उमाकांत त्रिपाठी।Meerut Saurabh Hatyakand: मेरठ का एक खौफनाक हत्याकांड इस वक्त सुर्खियों में है, जहां प्यार, धोखे और साजिश ने मिलकर एक दिल दहला देने वाली वारदात को जन्म दिया. सौरभ राजपूत, मुस्कान रस्तोगी और साहिल शुक्ला ये तीन नाम अब अपराध की काली दास्तान के प्रतीक बन चुके हैं. मुस्कान जो सौरभ की पत्नी थी उसने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर अपने ही पति को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया. हत्या के बाद शव को कई टुकड़ों में काटा गया और फिर उन टुकड़ों को ड्रम में भरकर सीमेंट में दबा दिया गया, ताकि सच हमेशा के लिए दफन हो जाए. लेकिन कहते हैं न, अपराध कितना भी चालाकी से क्यों न किया जाए, सच सामने आ ही जाता है. अब इस मामले में एक नई बात पता चली है. वारदात वाली रात साहिल और मुस्कान के बीच क्या बातचीत हुई उसकी जानकारी पता चल गई है.

जानें-क्या हुआ था मर्डर वाली रात?
आपको बता दें कि सौरभ का मर्डर करने से पहले मुस्कान ने अपनी बेटी को अपनी मां के घर छोड़ दिया था. अब घर में बस सौरभ और मुस्कान बचे. अब मुस्कान ने एक खेल खेला, उसने सौरभ का सबसे पसंदीदा खाना कोफ्ता बनाया. कोफ्ते में मुस्कान ने बेहोशी की दवाई मिला दी. खाना खाने के बाद सौरभ धीरे-धीरे नींद के आगोश में चला गया. जब सौरभ बेहोश हुआ तो उसने साहिल को घर बुलाया.

अपने पति का वध तुम करोगी-साहिल
साहिल के आने के बाद मुस्कान ने वो दो खंजर (चाकू) निकाले जो उसने 800 रुपये के खरीदे थे. मुस्कान ने साहिल से फिर सौरभ की हत्या करने को कहा. अंधविश्वासी प्रेमी साहिल ने कहा कि-अपने पति का वध तुम करोगी. पहला खंजर इसके सीने में तुम उतारेगी.’ मुस्कान की हिम्मत जवाब दे गई, लेकिन साहिल अपनी बात पर बना रहा. उसने मुस्कान के हाथ में खंजर दिया और उसके हाथ को सौरभ के सीने के पास ले गया. मुस्कान खंजर पकड़े हुई थी. इतने में साहिल ने मुस्कान के हाथ पर हाथ मारा और फिर खंजर सीने में उतर गया. थोड़ी देर बाद सौरभ की मौत हो गई.