नवाज शरीफ की अपील कोर्ट में खारिज

नवाज शरीफ की अपील कोर्ट में खारिज

पाकिस्तान की एक कोर्ट ने वहां के पूर्व पीएम  नवाज शरीफ की एक अपील बृहस्पतिवार को खारिज कर दी जो उन्होंने एक जवाबदेही अदालत द्वारा भ्रष्टाचार के मामलों में उन्हें दोषी ठहराए जाने के खिलाफ दायर की थी। इस्लामाबाद उच्च न्यायालय की एक पीठ ने अपने नौ पन्नों के फैसले में कहा कि शरीफ कानून से भागे हैं, इसलिए वह इस अदालत के समक्ष सुने जाने का अपना अधिकार खो चुके हैं और हमारे पास उनकी अपील खारिज करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।’ अदालत की इस पीठ में न्यायमूर्ति ए. फारुक और न्यायमूर्ति अख्तर कयानी शामिल थे।

पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज प्रमुख शरीफ लाहौर उच्च न्यायालय द्वारा इलाज के लिए चार सप्ताह के लिए विदेश जाने की अनुमति दिए जाने के बाद से नवंबर 2019 से लंदन में रह रहे हैं।

पूर्व प्रधानमंत्री शरीफ को भ्रष्टाचार के दो मामलों एवेनफील्ड संपत्ति और अल-अजीजिया स्टील मिल्स में दोषी ठहराया गया था। कई चेतावनियों के बावजूद पेश होने में विफल रहने के बाद इस्लामाबाद उच्च न्यायालय द्वारा उन्हें दिसंबर 2019 में भगोड़ा अपराधी घोषित किया गया था।

इस्लामाबाद उच्च न्यायालय की पीठ ने कहा, ‘संविधान या नियमों में ऐसा कुछ भी नहीं है जो अदालत को एक आरोपी व्यक्ति द्वारा दायर की गई अपील पर गुणदोष के आधार पर निर्णय लेने के लिए मजबूर करे।’

अदालत ने बुधवार को राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो के अतिरिक्त अभियोजक जहांजेब खान भरवाना की दलील सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।