9 साल बाद अपनी मां से मिला बेटा, जिसने भी देखा भावुक हो गया

9 साल बाद अपनी मां से मिला बेटा, जिसने भी देखा भावुक हो गया

बचपन में मां से बिछड़कर दर-दर की ठोकरें खाने के बाद… जवानी में अपनी मां से मिलने वाले बेटे की कहानी आपने फिल्मों में जरुर देखी होगी… आज जो हम आपको दिखाने जा रहे हैं… वो कोई फिल्मी घटना नहीं है… ये कहानी उस बदनसीब बेटे की है… जो बचपन में मां से बिछड़ने के बाद अपनी मां को ढूढने के लिए दर-दर की ठोकरें खाता है… और आखिर में उसकी मां मिलती है जेल की चार दिवारी के भीतर… बदनसीबी देखिए कि हाईकोर्ट से जमानत के आर्डर मिलने के बाद भी उसे जेल से निकालने वाला कोई नहीं मिलता है…

9 साल तक पागलों की तरह मां को ढूढ़ने वाले बेटे की कहानी बिल्कुल फिल्मी है… वो तबतक हार नहीं मानता जबतक अपनी मां को खोज नहीं लेता है… मां-बेटे के मिलन की ये तस्वीर जिसने भी देखी बस देखता ही रह गया… मां-बेटे को एक दूसरे से लिपटकर रोते जिसने भी देखा वो अपने आंसू नहीं रोक पाया… जेलकर्मी भी अपनी आंसूओं को रोक नहीं पाए… ये बच्चा 7 साल की उम्र में ही मां से बिछड़ गया था…

हुआ ये कि बहराइच जेल में एक महिला पिछले 9 सालों से बंद है… ना 9 साल से उससे कोई मिलने आया ना ही उसने किसी से मिलने की इच्छा जताई… नेपाल के रुकुम जिले के मुरीकत थाना के सकाज की रहने वाली अनीता गजराज 27 दिसंबर 2013 से एनडीपीएस केस में जेल में बंद है… कोर्ट ने 10 साल की सजा सुनाई थी… जिसके 9 साल पूरे हो गए हैं… हाईकोर्ट ने जमानद दे दी है लेकिन भारतीय जमानतदार न मिलने के चलते वो जेल से नहीं छुट पाई है…

उसके बेटे नवीन को पिछले कई सालों से पता ही नहीं है कि उसकी मां कहां है… 5 साल पहले ही उसके पिता की मृत्यू हो गई है… उसकी मां के साथ एक दूसरी नेपाली महिला मनीषा भी उसी जेल में बंद थी… वो जब छूटकर अपने घर गई तो उसने ये बात अपने गांव में बताई कि एक और नेपाल की महिला उस जेल में बंद है… ये बात जब एक युवक को पता चली जिसकी बहन भी कई सालों से लापता है तो उसने तहकीकात की और अपने भांजे को पता लगाने के लिए बहराइच भेजा… तो उस बेटे की मुलाकात 9 साल से बिछड़े अपने मां से हो गई… मां को देखते ही वह सीने से लिपटकर रोने लगा… अपने जिगर के टुकड़े को इतना बड़ा देखकर मां बहुत ही भावुक हो गई और उसे अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ…

वकील के साथ जेल पहुंचे नवीन ने भारतीय जमानददार की खोज शुरु कर दी है ताकि उसकी मां की जमानत हो सके… और वो अपनी मां को जल्द से जल्द जेल से निकालकर घर ले जाना चाहता है…