नवंबर 2022 तक बनकर तैयार हो जाएगा नया संसद भवन, जानें इसकी ख़ासियत

नवंबर 2022 तक बनकर तैयार हो जाएगा नया संसद भवन, जानें इसकी ख़ासियत
संसद भवन

केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के राज्य मंत्री कौशल किशोर ने लोकसभा को बताया है कि नए संसद भवन का निर्माण कार्य 70% पूरा हो गया है और इसके नवंबर 2022 तक पूरी तरह तैयार होने की उम्मीद है।

उन्होंने कहा कि उप-राष्ट्रपति के एनक्लेव का 24% और सेंट्रल विस्टा एवेन्यू के पुनर्विकास का कार्य लगभग पूरा हो गया है।

भाजपा सांसद राजेंद्र अग्रवाल के एक प्रश्न के लिखित उत्तर में केंद्रीय मंत्री कौशल ने कहा, ‘नया संसद भवन नवंबर 2022 तक और तीन सामान्य केंद्रीय सचिवालय भवन दिसंबर 2023 तक तैयार हो जाएंगे। इस साल संसद का शीतकालीन सत्र नए भवन में होने की उम्मीद है, जिसका निर्माण वर्तमान भवन के बगल में किया जा रहा है।’

मंत्री कौशल किशोर ने लोकसभा में यह भी कहा, ‘उपराष्ट्रपति के एन्क्लेव का 24 फीसदी काम पूरा हो गया है और जनवरी 2023 तक पूरा होने की उम्मीद है। इस बीच, सेंट्रल विस्टा एवेन्यू में सुधार का काम लगभग पूरा हो गया है।’

जानते हें इस बिल्डिंग की खासियत:

  1. भूकंपरोधी: नया संसद भवन पूरी तरह से भूकंपरोधी होगा और इसमें लेटेस्ट डिजिटल टेक्नोलॉजी पर काम होगा।
  2. प्रोजेक्ट और डिजाइन: नए संसद भवन के लिए यह प्रोजेक्ट टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड ने तैयार किया है। HCP डिजाइन, प्लानिंग एंड मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने इस नए भवन का डिजाइन तैयार किया है।
  3. टाइमिंग: नए संसद भवन का भूमिपूजन 10 दिसंबर को पीएम मोदी करेंगे। इसके बाद जल्द इस पर काम शुरू होगा। 2022 में अगस्त के पहले यह प्रोजेकट पूरा करने का लक्ष्य है।
  4. स्पेस: नया संसद भवन कुल 64,500 वर्ग मीटर एरिया में बन रहा है। यह इमारत 4 मंजिला होगी।
  5. खर्च: नए संसद भवन को बनाने में कुल 971 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।
  6. एंट्रेंस: नए संसद भवन में जाने के 6 रास्ते होंगे। एक एंट्रेंस पीएम और प्रेसिडेंट के लिए होगा। एक लोकसभा के स्पीकर, एक राज्य सभा के चेयरपरसन, सांसदों के प्रवेश के निलए 1 एंट्रेंस और 2 पब्लिक एंट्रेंस होगा।
  7. 120 आफिस: इसमें कुल 120 आफिस होंगे। जिसमें कमिटी रूम, मिनिस्ट्री आफ पार्लियामेंट्री अफेयर्स के आफिस, लोक सभा सेक्रेट्रिएट, राज्य सभा सेक्रेट्रिएट, पीएम आफिस आदि होंगे। इसमें सेंट्रल हाल नहीं होगा।
  8. लोकसभा चैंबर: यह 3015 वर्ग मीटर एरिया में बना होगा। इसमें 543 सीट की जगह 888 सीट होगी। ज्वॉइंट सेयान के दौरान लोकसभा चैंबर में 1224 सांसद एकसाथ बैठ सकेंगे।
  9. राज्य सभा: यह कुल 3,220 वर्ग मीटर एरिया में बनेगा। इसमें 245 की जगह 384 सीट होगी।

1o. पेपरलेस आफिस: नए भवन के आफिसों में पेपरलेस काम किया जाएगा। इसमें सांसदों के लिए लाइब्रेरी, लॉन्ज, डाइनिंग एरिया भी होगा। इसमें पार्किंग भी आधुनिक तकनीकी वाला होगा।

  1. कॉस्टीट्यूशन हॉल: नई बिल्डिंग में एक बड़ा कॉस्टीट्यूशन हॉल होगा, जिसमें भारत की लोकतांत्रिक विरासत की झलक दिखाई देगी। यह नया भवन सेंट्रल विस्टा परियोजना के तहत है और इसे वर्तमान संसद भवन के नजदीक बनाया जाएगा।
  2. ट्रांसलेशन सिस्टम: भवन में फर्नीचर्स पर स्मार्ट डिस्प्ले होगा। वोटिंग में आसानी के लिए बायोमीट्रिक सिस्टम होगा। नए संसद भवन में ट्रांसलेशन सिस्टम खास आकर्षण होगा, जिससे हर भाषा की स्पीच को हर सांसद समझ सके।
  3. 200 से ज्यादा आर्टिस्ट: नए भवन के निर्माण में 2000 लोग सीधे तौर पर शामिल होंगे और 9000 लोगों की परोक्ष भागीदारी होगी। इसके अलावा देश के अलग अलग हिस्सों से 200 से ज्यादा आर्टिस्ट भी भवन के निर्माण में भागीदारी करेंगे।