ब्लू टिक वाले यूजर्स को करने होंगे जेब ढीले, मस्क वसूलेगें चार्ज

ब्लू टिक वाले यूजर्स को करने होंगे जेब ढीले, मस्क वसूलेगें चार्ज

अगर आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर सक्रिय रहते हैं तो ये खबर आपके काम की है। उसमें भी अगर आपको ट्विटर की ओर से ब्लू टिक मिला हुआ है या आप ब्लू टिक पाना चाहते हैं तो फिर ये जरुर पढ़ लीजिए।

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही दिग्गज कारोबारी और दुनिया के सबसे दौलतमंद इंसान एलन मस्क ने ट्विटर को $44 बिलियन में खरीदा है। जिसके बाद से ही ट्विटर में कई नए तरह के फीचर आने की उम्मीद थी।

मस्क ने ट्विटर खरीदते ही सीइओ, सीएफओ सहित कई सीनियर अधिकारियों को कंपनी से चलता कर दिया है। उन्होंने कहा है कि वो खुद ट्विटर के सीईओ की  जिम्मेवारी संभालेंगे।

अब मस्क ने ब्लू टिक अकाउंट के लिए फीस लेने की घोषणा की है। जो प्रत्येक देश की क्रय शक्ति के अनुसार होगा। फिलहाल यूजर्स को इसके लिए 8 डॉलर प्रति माह की राशि का भुगतान करना होगा। इसके फायदे गिनाते हुए मस्‍क ने ट्वीट में लिखा, इसे आपको रिप्‍लाई, मेंशन और सर्च में प्राथमिकता हासिल होगी जो कि बेहद जरूरी है. यही नहीं, आप लंबे वीडियो और ऑडियो भी पोस्‍ट कर सकेंगे।