राहुल द्रविड़ ही रहेंगे भारतीय टीम के हेड कोच, बीसीसीआई नहीं करेगा कोचिंग स्टाफ बदलाव; सपोर्ट स्टाफ का कॉन्ट्रैक्ट भी बढ़ा

राहुल द्रविड़ ही रहेंगे भारतीय टीम के हेड कोच, बीसीसीआई नहीं करेगा कोचिंग स्टाफ बदलाव; सपोर्ट स्टाफ का कॉन्ट्रैक्ट भी बढ़ा

खबर टीम इंडिया की। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया के हेड कोच पर चल रहे सस्पेंस को खत्म कर दिया है। राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के कोच बने रहेंगे। BCCI ने उनका कार्यकाल बढ़ा दिया है। बोर्ड ने बुधवार 29 नवंबर को इसका ऐलान किया। यह कदम जून 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिहाज से अहम माना जा रहा है। वर्ल्ड कप 2023 के बाद द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो गया था। इसके बाद पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा को टी20 टीम का कोच बनाए जाने की चर्चा थी, लेकिन उन्होंने इससे इनकार कर दिया था। कोचिंग स्टाफ में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसका मतलब है कि द्रविड़ मुख्य कोच रहेंगे। विक्रम राठौर बल्लेबाजी कोच, पारस म्हाम्ब्रे गेंदबाजी और टी दिलीप फील्डिंग कोच के पद पर बने रहेंगे।

ऐलान के साथ क्या बोले बीसीसीआई अध्यक्ष और जय शाह

बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने कहा कि- राहुल द्रविड़ की दूरदर्शिता, व्यावसायिकता और दृढ़ प्रयास टीम इंडिया की सफलता में महत्वपूर्ण स्तंभ रहे हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के रूप में, आप हमेशा अत्यधिक जांच के दायरे में रहते हैं और मैं इसका विस्तार करता हूं। रोजर बिन्नी ने आगे कहा- मुझे खुशी है कि उन्होंने मुख्य कोच बने रहने का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया और यह आपसी सम्मान की बात करता है। बोर्ड एनसीए के प्रमुख और स्टैंड-इन हेड कोच के रूप में उनकी अनुकरणीय भूमिकाओं के लिए वीवीएस लक्ष्मण की भी सराहना करता है। अपनी प्रसिद्ध ऑन-फील्ड साझेदारियों की तरह द्रविड़ और लक्ष्मण ने भारतीय क्रिकेट को आगे बढ़ाने में मिलकर काम किया है। इसके अलावा द्रविड़ की तारीफ करते हुए बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने कहा कि- मैंने उनकी नियुक्ति के समय उल्लेख किया था कि मुख्य कोच की भूमिका संभालने के लिए राहुल द्रविड़ से बेहतर कोई व्यक्ति नहीं है और उन्होंने अपने प्रदर्शन से खुद को फिर से साबित कर दिया है। टीम इंडिया अब सभी प्रारूपों में एक मजबूत इकाई है।

कार्यकाल बढ़ाए जाने पर क्या बोले द्रविड़

राहुल द्रविड़ ने फिर से कोच बनने के बाद कहा कि- टीम इंडिया के साथ पिछले दो साल पूरी तरह से यादगार रहे हैं। हमने साथ में उतार-चढ़ाव देखे हैं और इस पूरी यात्रा के दौरान टीम के भीतर समर्थन और सौहार्द रहा है। हमने ड्रेसिंग रूम में जो संस्कृति स्थापित की है, उस पर मुझे वास्तव में गर्व है। हमारी टीम के पास जो कौशल और प्रतिभा है, वह अभूतपूर्व है। दरअसल BCCI के एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी PTI को बताया, BCCI सचिव जय शाह ने पिछले सप्ताह द्रविड़ के साथ बातचीत की थी। इस बातचीत के बाद द्रविड़ बतौर कोच अपना कार्यकाल बढ़ाने के लिए राजी हुए। टीम इंडिया 10 दिसंबर 2023 से 7 जनवरी 2024 के बीच तीन टी-20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों के लिए साउथ अफ्रीका दौरे पर होगी। बोर्ड ने कहा है कि द्रविड़ इस असाइनमेंट के दौरान टीम के साथ होंगे।