राज्य

छत्तीसगढ़ सीएम ने पीएम मोदी को बताया हनुमान, सरकार के 11 साल होने पर क्या बोले विष्णुदेव साय.?

उमाकांत त्रिपाठी।मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए पीएम नरेंद्र मोदी को हनुमान बताया। साय ने कहा कहा कि कोविड काल में पीएम की इच्छाशक्ति के कारण करोड़ों लोगों को बचाया जा सका। कुछ देशों ने पीएम मोदी को हनुमान का दर्जा भी दिया है। जिस तरह से लक्ष्मण मूर्छित हुए थे उस समय हनुमान जी जड़ी बूटी लाये थे। उसी तरह पीएम ने भी कई देशों को वैक्सीन देकर लोगों की जान बचाई। सीएम ने कहा कि देश का 77 फीसदी नक्सलवाद छत्तीसगढ़ में हैं।

मार्च 2026 तक नक्सली समस्या को जड़ से खत्म कर देंगे। हमने नक्सलवाद पर भी जीत हासिल की है। कई बड़े नक्सली मारे गए है। सीएम ने कांग्रेस नेताओं पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेसियों ने झूठ बोलने में पीएचडी कर रखी है। विपक्ष का धर्म है सत्ता का विरोध करना लेकिन इतना झूठ भी नहीं बोलना चाहिए। कांग्रेस की भूपेश सरकार में कोयला , आबकारी, PSC , महादेव सट्टा एप में भी भ्रष्टाचार हुआ। उन सब पर कार्रवाई हुई है। जो भी दोषी होगा उसको छोड़ा नहीं जाएगा। सीएम ने कहा कि पिछले डेढ़ साल में हमने 9 हजार लोगों की सरकारी भर्ती की है। हम जल्द ही 5 हजार शिक्षकों की भर्ती करेंगे।

मोदी का छत्तीसगढ़ से है गहरा नाता-सीएम
सीएम ने कहा कि- पीएम का छत्तीसगढ़ का गहरा नाता रहा है। पीएम छत्तीसगढ़ के संगठन प्रभारी रहे हैं। छत्तीगढ़ के एक एक जिले में उनका प्रवास रहा है। आज भी छत्तीसगढ़ पर उनका आशीर्वाद बना रहता है। हमारा देश जापान को पछाड़ते हुए चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। 2023 में मोदी की गारंटी पर जनता ने हमको सत्ता में बिठाया। पीएम मोदी के अशीर्वाद से हम जनता की सेवा कर रहे है।

कांग्रेस की पिछली सरकार ने गरीबों को आवास से वंचित रखा था। जिस तरह मोदी जी ने वादा किया था कि बीजेपी की सरकार बनते ही पीएम आवास स्वीकृत करेंगे। हमने 14 दिसंबर को ही पीएम आवास को स्वीकृति दी। धान खरीदी पर हम 31 सौ रुपए दे रहे हैं। यह मोदी जी का ही आशीर्वाद है कि पिछले 2 साल का बकाया बोनस हमने 13 लाख किसानों को दिया। महिलाओं को आर्थिक सशक्तिकरण करने का काम भी हमारी सरकार महतारी वंदन योजना के नाम से कर रही है। हमने महिलाओं से फीडबैक भी लिया है।महिलाओं में महतारी वंदन योजना के माध्यम से विकास हो रहा है। 5 लाख 60 हजार से ज्यादा किसानों को भूमिहीन मजदूरो को भी हमने लाभान्वित किया है। हमने राम लला दर्शन योजना के तहत 22 हजार से ज्यादा भक्तों को भगवान राम के दर्शन कराए है। हमने मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना की भी शुरुआत की है।

 

आदिवासियों को हुआ मोदी की योजनाओं का फायदा
आज छत्तीसगढ़ जनजातीय समाज के लोगों को पीएम नरेंद्र मोदी की योजनाओं का लाभ मिल रहा है। आज सुशासन तिहार हम माना रहे है उसके तहत सड़क , बिजली , पानी की व्यवस्था पीएम नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद से सब हो रहा है। गांव गांव तक फसल बीमा, किसान सम्मान निधि का लाभ 26 लाख किसान भाइयों को मिल रहा है।

What's your reaction?

Related Posts

अब MP में पोर्न वीडियोज देखे तो खैर नहीं, शेयर करने और देखने पर 8 थानों में FIR, भोपाल में बड़ा एक्शन

उमाकांत त्रिपाठी।सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नाबालिगों से जुड़े आपत्तिजनक वीडियो…

मुझे देख मुस्कुरा रही थी, नंबर भी दिया.. कंडक्टर ने बस स्टैंड पर किया महिला से रेप, MP का चौंकाने वाला केस

उमाकांत त्रिपाठी।ग्वालियर में बस स्टैंड पर खाली बस में 27 वर्षीय महिला से…

1 of 140

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *