बिहार के सांसदों ने पीएम मोदी को दिए खास तोहफे, कोई लाया मिथिला पाग तो किसी ने दी किताब

बिहार के सांसदों ने पीएम मोदी को दिए खास तोहफे, कोई लाया मिथिला पाग तो किसी ने दी किताब

उमाकांत त्रिपाठी।30 MPs of Bihar Met PM Narendra Modi: बिहार के 30 सांसदों ने शुक्रवार (07 फरवरी) को संसद परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इनमें बीजेपी और जेडीयू के सांसद शामिल हैं. इस खास मौके पर दरभंगा से सांसद गोपाल ठाकुर ने प्रधानमंत्री मोदी को मिथिला का पाग पहनाकर सम्मानित किया. उन्होंने प्रधानमंत्री को माला भी पहनाई.

पीएम मोदी को ललन सिंह ने एक पुस्तक भी भेंट की

प्रधानमंत्री को तोहफे के रूप मिथिला पेटिंग, मखाना और फूलों का गुलदस्ता भी दिया गया जिसे वे सहर्ष स्वीकार करते दिखे. वहीं, इस दौरान ललन सिंह ने प्रधानमंत्री को एक पुस्तक भी भेंट की. इस खास मौके पर प्रधानमंत्री मोदी के साथ दरभंगा से सांसद गोपाल ठाकुर के अलावा, जेडीयू नेता संजय झा, ललन सिंह, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, लोक जन शक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान सहित कई अन्य सांसद नजर आए.

जानिए- पीएम मोदी की मुलाकात की खासा चर्चा
सभी सांसदों के चेहरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने की खुशी साफ झलक रही थी.आपकों बता दें कि- अभी संसद का बजट सत्र चल रहा है. ऐसे में बिहार के सांसदों से हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात राजनीतिक गलियारों में खासा चर्चा में है. इस बार के बजट में बिहार के लिए खास सौगातों की घोषणा भी की गई. मखाना बोर्ड की स्थापना, कोसी नहर परियोजना के उद्धार के लिए मदद, पटना एयरपोर्ट का विस्तार को लेकर अहम ऐलान किए गए.

बजट पेश करने के दौरान निर्मला सीतारमण ने पहनी थी मिथिला साड़ी
एक फरवरी को बजट पेश करने के दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मिथिला साड़ी भी पहनी थी, जिसमें मधुबनी पेंटिंग की गई थी. इस साड़ी की खूब चर्चा हुई थी. केंद्रीय मंत्री को यह साड़ी दुलारी देवी ने भेंट की थी. दुलारी देवी मधुबनी पेंटिंग में पारंगत मानी जाती हैं.
इससे पहले 13 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दरभंगा पहुंचे थे. यहां उन्होंने प्रदेश के लोगों को 12,100 करोड़ से ज्यादा की सौगात दी थी. इस दौरान उन्होंने दरभंगा में बनने वाले एम्स का भी शिलान्यास किया था.