बिहार

देश के किसानों को कब तोहफा देंगे पीएम, इस दिन जारी होगी पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त?

उमाकांत त्रिपाठी।Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त जल्द ही किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जा सकती है. सरकार की ओर से तारीख की औपचारिक घोषणा से पहले ई-केवाईसी पूरा करना अनिवार्य है. इस योजना के तहत हर साल पात्र किसानों को तीन किस्तों में कुल 6000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने बिहार दौरे के दौरान 24 फरवरी, 2025 को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी की थी. इस योजना के तहत भारत सरकार हर साल देशभर के पात्र किसानों को 6000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करती है. यह राशि तीन किस्तों में 2000-2000 रुपये के रूप में किसानों के बैंक खातों में भेजी जाती है.

अब किसान 20वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अनुमान है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त जल्द जारी हो सकती है. हालांकि सरकार ने अभी तक 20वीं किस्त की सटीक तारीख की घोषणा नहीं की है, लेकिन यह उम्मीद की जा रही है कि जून महीने में किसान के बैंक खातों में यह रकम आ सकती है. आमतौर पर किस्तें अप्रैल-जुलाई, अगस्त-नवंबर और दिसंबर-मार्च की तिमाहियों में जारी की जाती हैं.

योजना के तहत लाभ उठाने के लिए किसानों को ई-केवाईसी कराना जरूरी है. यह प्रक्रिया ओटीपी आधारित होती है और इसे पूरा किए बिना किसानों को किस्त नहीं मिलती. यह कदम धोखाधड़ी को रोकने और वास्तविक लाभार्थियों तक सहायता पहुंचाने के लिए उठाया गया है.

किसान अपने नाम की पुष्टि पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट [https://pmkisan.gov.in](https://pmkisan.gov.in) पर जाकर कर सकते हैं. वेबसाइट पर जाकर ‘Beneficiary List’ पर क्लिक करें, फिर राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव भरने के बाद ‘Get Report’ पर क्लिक करें. इसके बाद लाभार्थियों की पूरी लिस्ट सामने आ जाएगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फरवरी 2019 में इस योजना की शुरुआत की थी. इसका उद्देश्य किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत करना और खेती-किसानी से जुड़े खर्चों में सहायता प्रदान करना है. अब तक करोड़ों किसानों को इस योजना से लाभ मिल चुका है और यह भारत सरकार की सबसे बड़ी किसान-कल्याणकारी योजनाओं में से एक बन चुकी है.

What's your reaction?

Related Posts

बिहार चुनाव से पहले बीजेपी को मिलेगा राष्ट्रीय अध्यक्ष, तेज हुआ मंथन, पीएम मोदी लेंगे फैसला

उमााकांत त्रिपाठी।बिहार विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में बड़ा संगठनात्मक फेरबदल…

पीएम मोदी ने संभाला बिहार विधानसभा चुनाव का मोर्चा, जानें- दस लाख कार्यकर्ताओं के साथ शुरू करेंगे ये अभियान

उमाकांत त्रिपाठी।प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी बुधवार की शाम ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’…

1 of 14

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *