उमाकांत त्रिपाठी।आज भागलपुर में पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि- आज इस कार्यक्रम में जो लोग भी हमारे साथ जुड़े हुए हैं. मैं उन सबको आदर पूर्वक नमन करता हूं. उन्होंने कहा कि- मुझे पीएम किसान निधि योजना की 19वीं किस्त देश के करोड़ों किसानों को भेजने का सौभाग्य मिला है. करीब 22000 करोड़ रुपये एक क्लिक पर किसानों के खाते में पहुंच गए. इसमें बिहार के भी 76 हजार से अधिक किस परिवार हैं. बिहार के किसानों खाते में आज सीधे करीब 1600 करोड़ रुपये उनके खाते में पहुंच चुके हैं. मैं बिहार और देश के सभी किसान परिवारों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं.
भागलपुर में सीएम नीतीश किुमार ने अपने संबोधन में कहा कि- ये खुशी की बात है कि- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हम लोगों के बीच भागलपुर आए हैं. मैं प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करता हूं. यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जरिए किसान सम्मान निधि की राशि उनके खाते में भेजी जा रही है. इसमें बिहार के 76 हजार से अधिक किसान शामिल हैं. बिहार के विकास में प्रधानमंत्री का सहयोग मिल रहा है. हमलोग 24 नवंबर 2005 को सरकार में आए, जब से सरकार बनी बिहार के विकास में लगे हैं.
बिहार के कृषि मंत्री मंगल पांडे ने अपने संबोधन में कहा कि- पहले कृषि रोड मैप से आज चौथे रोड मैप तक की जो सफल यात्रा हुई है, जिसमें किसानों की समृद्धि पूरे राज्य में हुई है. इसके लिए मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार व्यक्त करता हूं. आपके नेतृत्व में बिहार के किसान खुशहाली और समृद्धि की और बढ़ रहे हैं. यह भी कहा कि हमारे लिए ये सौभाग्य की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जरिए यहां से किसान सम्मान निधि की राशि उनके खाते में भेजी जा रही है.
भागलपुर की धरती पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया. पीएम के साथ मंच पर सीएम नीतीश कुमार और राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान भी मौजूद हैं. मंगल पांडेय समेत बीजेपी के उन्य मंत्रियों ने पीएम को मखाने का हार पहना कर स्वागत किया.
मंगल पांडेय ने बिहार की धरती को इस कार्यक्रम के लिए चयनित करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र पीएम भागलपुर पहुंच चुके हैं. थोड़ी देर पीएम नरेंद्र मोदी मंच पर पहुंचेंगे और किसानों को बड़ी सौगात देंगे. इस मौके पर एनडीए के कई दिग्गज नेता मौजूद हैं.















