मध्य प्रदेश

अमरवाड़ा उपचुनाव में बीजेपी की जीत: कमलेश शाह ने लगाया जीत का चौका, लोकसभा के बाद विधानसभा में भी कमलनाथ को झटका

 

उमाकांत त्रिपाठी।अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में भाजपा ने 16 साल बाद जीत दर्ज की। 2008 के विधानसभा चुनाव में अमरवाड़ा से भाजपा के प्रेमनारायण ठाकुर ने जीत दर्ज की थी। उन्होंने गोंगपा के मनमोहन शाह बट्टी को मात्र 437 वोट से हराया था। आज उपचुनाव में भाजपा कैंडिडेट कमलेश शाह ने 3027 वोटों से जीत दर्ज की।
शनिवार को पीजी कॉलेज में हुई काउंटिंग में काफी उलटफेर होते रहे। पहले तीन राउंड तक भाजपा आगे रही। फिर उतार-चढ़ाव के साथ 17वें राउंड तक कांग्रेस के धीरन शाह लीड बनाए हुए थे।

आखिरी के तीन राउंड में भाजपा को लगातार बढ़त मिली। कांग्रेस ने दो राउंड की काउंटिंग में गड़बड़ी की आशंका जताई। कांग्रेस समर्थकों ने रिकाउंटिंग की मांग की है। कांग्रेस प्रत्याशी धीरेंद्र शाह ने भी रीकाउंटिग कराने की लिखित मांग की।
अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में 10 जुलाई को 332 मतदान केंद्रों पर हुई वोटिंग के लिए 17 टेबल लगाई गई थी। पोस्टल बैलेट्स की गिनती के लिए 4 टेबल लगाई गईं। सबसे पहले डाक मतपत्रों की गई। यहां कुल 9 प्रत्याशी मैदान में थे।

2023 में कांग्रेस के टिकट पर जीत दर्ज की थी कमलेश शाह ने
कमलेश शाह ने 2023 में कांग्रेस के टिकट पर 25086 वोटों से जीत दर्ज की थी। इस बार ये अंतर 3027 का रह गया। यानी उनको पिछली जीत के मुकाबले 22059 वोट कम मिले।
2023 में कांग्रेस के टिकट पर जीते थे कमलेश
अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में जीत दर्ज कराने वाले कमलेश शाह 2023 के चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर विधायक चुने गए थे। कमलेश ने बीजेपी की मोनिका बट्‌टी को हराया था। लोकसभा चुनाव से पहले कमलेश ने बीजेपी जॉइन कर ली और 29 मार्च को विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था।

जानें इसलिए हुआ अमरवाड़ा उपचुनाव
बीजेपी के मौजूदा प्रत्याशी कमलेश शाह ने 2023 के विधानसभा चुनाव में अमरवाड़ा सीट से जीत दर्ज की थी।
लोकसभा चुनाव से पहले शाह ने बीजेपी जॉइन कर ली और 29 मार्च को विधायक पद से भी इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद अमरवाड़ा सीट रिक्त हुई थी। इस वजह से यहां 10 जुलाई को उपचुनाव हुआ।

 

अमरवाड़ा में विधायक वही, बस पार्टी बदली
लोकसभा चुनाव में नकुलनाथ को हराने के बाद भाजपा ने विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की है। इससे पहले 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जिले की सभी 7 छिंदवाड़ा, सौंसर, पांढुर्ना, परासिया, चौरई, अमरवाड़ा और जुन्नारदेव सीटें जीती थीं। अमरवाड़ा से कमलेश शाह विधायक थे। 2024 के उपचुनाव में भी कलमेश शाह विधायक चुने गए, लेकिन इस बार वे भाजपा के टिकट पर लड़े।

नकुलनाथ बोले
नकुलनाथ ने कहा, जनता कांग्रेस प्रत्याशी को जितवा रही थी, पर सत्ता का दुरुपयोग कर भाजपा ने छलपूर्वक जीत हासिल की है। जनता सच्चाई की गवाह है, आगामी चुनाव में भाजपा को सबक जरूर सिखाएगी।मलेश शाह की जीत पर पूर्व कांग्रेस सांसद नकुलनाथ ने X पर पोस्ट की। उन्होंने कहा, वर्तमान भाजपा प्रत्याशी कांग्रेस से 3 बार विधायक रहे हैं। उन्होंने पिछले चुनाव में कमलनाथ जी के नेतृत्व में लगभग 25000 मतों से जीत दर्ज की थी। आज के उपचुनाव में शासन प्रशासन की मदद से मामूली मतों के अंतर से जीत, शर्मनाक हार के बराबर है ।नकुल कहा, मध्यप्रदेश सरकार का पूरा तंत्र अमरवाड़ा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी कमलेश प्रताप शाह के साथ खड़ा रहा । शासन-प्रशासन की मदद, स्वयं मुख्यमंत्री की उपस्थिति में छल-कपट की राजनीति करने के बाद मामूली वोटों के अंतर से जीत यह दर्शाती है कि जनता ने सरकार को नकारा है और करारा जवाब दिया है।

 

भाजपा 3 बार जीती, 2 बार पुराने कांग्रेस रहे कैंडिडेट
अमरवाड़ा विधानसभा 1967 से 2023 तक हुए चुनावों के 15 चुनावों में भाजपा ने 3 बार जीत दर्ज की। इनमें 2 बार कांग्रेस छोड़कर भाजपा में गए नेता विधायक चुने गए। कांग्रेस छोड़कर गए प्रेमनारायण ठाकुर 2008 में भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़े और जीते। इसके बाद 2024 उपचुनाव में कमलेश शाह ने जीत दर्ज कराई।

 

कमलेश शाह बोले
कमलेश शाह ने अपनी जीत को भाजपा के कार्यकर्ता, पदाधिकारी, सीएम डॉ. मोहन यादव और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा की मेहनत का नतीजा बताया।

 

शाह को मिठाई खिलाकर दी जीत की बधाई
अमरवाड़ा उपचुनाव में जीत के बाद बीजेपी प्रत्याशी कमलेश शाह सांसद कार्यालय पहुंचे। जहां जीत की खुशी मनाई गई। उन्हें मिठाई खिलाई गई और जीत की बधाई दी गई। इस दौरान छिंदवाड़ा से बीजेपी सांसद विवेक बंटी साहू भी मौजूद रहे।

What's your reaction?

Related Posts

मुझे देख मुस्कुरा रही थी, नंबर भी दिया.. कंडक्टर ने बस स्टैंड पर किया महिला से रेप, MP का चौंकाने वाला केस

उमाकांत त्रिपाठी।ग्वालियर में बस स्टैंड पर खाली बस में 27 वर्षीय महिला से…

अब MP में पोर्न वीडियोज देखे तो खैर नहीं, शेयर करने और देखने पर 8 थानों में FIR, भोपाल में बड़ा एक्शन

उमाकांत त्रिपाठी।सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नाबालिगों से जुड़े आपत्तिजनक वीडियो…

75वें जन्मदिन पर एमपी में गरजे पीएम मोदी, कहा- नया भारत परमाणु धमकी से नहीं डरता, घर में घुसकर मारते हैं

उमाकांत त्रिपाठी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 75वें जन्मदिन पर बुधवार को एमपी…

1 of 9

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *