उमाकांत त्रिपाठी।दो युवकों ने युवती का छह माह पूर्व बनाया अश्लील वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया। जिससे युवती की तय हुई शादी टूट गई। युवती के पिता जब इस बात का उलाहना लेकर आरोपित युवकों के घर पहुंचे, तो उन्हें भी मारपीट कर घायल कर दिया गया। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
जांच में जुटी है पुलिस
पुलिस दोनों आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है। तहरीर में लिखा गया कि आरोपितों ने संबंध न बनाने पर वीडियो प्रसारित कर बदनाम करने की धमकी दी थी। युवती ने उनकी बात मानने से इनकार कर दिया। जिस पर युवकों ने वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया। जिससे गोरखपुर तय हुई युवती की शादी टूट गई।
इस बात की उलाहना लेकर पीड़ित पिता कुछ रिश्तेदार के साथ आरोपित बादल व विवेक पासवान निवासी दर्जीचक के घर पहुंचा तो उन लोगों पर लाठी, डंडा से हमला बोल दिया गया। जिस पर उन लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। साथ ही उनके वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। थानाध्यक्ष मनोज राय ने कहा कि-तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है।















