अपराधन्यूज़भारतमध्य प्रदेशहेडलाइंस

ग्वालियर की खूबसूरत ड्रग इंस्पेटर पर मोहन सरकार का एक्शन, इस वजह से हुई सस्पेंड

उमाकांत त्रिपाठी।Gwalior drug inspector Anubhuti Sharma suspended: ग्वालियर में पदस्थ ड्रग इंस्पेक्टर अनुभूति शर्मा को निलंबित कर दिया गया है. अफसरों की रिपोर्ट पर राज्य शासन ने अनुभूति शर्मा को निलंबित किया है. अनुभूति पर अनुशासनहीनता और वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश की अवहेलना का आरोप लगा है.यह कार्रवाई उनके कार्यों में अनुशासनहीनता, वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना और स्वेच्छाचारिता बरतने के आरोपों के चलते की गई है.

कार्य में लापरवाही का आरोप
ड्रग इंस्पेक्टर अनुभूति शर्मा पर मेडिकल स्टोर निरीक्षण और लाइसेंस प्रक्रिया में गड़बड़ी करने का आरोप लगा है. दरअसल, उन्होंने मेडिकल स्टोर निरीक्षण और सैंपलिंग की जानकारी वरिष्ठ अफसरों को नहीं दी. इस गंभीर आरोप के बाद खाद्य व औषधि प्रशासन विभाग ने ड्रग इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया.

औषधि निराक्षक अनुभूति निलंबित
आदेश में स्पष्ट उल्लेख है कि अनुभूति शर्मा अपने दायित्वों का निर्वहन नियमों और प्रशासनिक प्रक्रिया के अनुरूप नहीं कर रही थीं, जिससे विभागीय अनुशासन और कार्यप्रणाली प्रभावित हो रही थी. उपसंचालक, खाद्य व औषधि प्रशासन ग्वालियर की ओर से भेजी गई रिपोर्ट में बताया गया कि- अनुभूति शर्मा द्वारा मेडिकल स्टोर्स के रजिस्ट्रेशन, निरीक्षण और औषधि व प्रसाधन अधिनियम, 1940 तथा नियमावली, 1945 के अंतर्गत की जाने वाली नमूना जांच और निरीक्षण संबंधी कार्रवाई की कोई भी सूचना कार्यालय प्रमुख को नहीं दी जाती थी. यहां तक कि जब उपसंचालक द्वारा स्वयं जानकारी मांगी गई, तब भी उन्होंने रिपोर्ट या प्रतिवेदन प्रस्तुत नहीं किया.

रिपोर्ट में यह भी आरोप लगाया गया है कि- उनके द्वारा लाइसेंस वितरण प्रक्रिया में अनियमितताएं की गईं. खाद्य व औषधि प्रशासन के नियंत्रक दिनेश श्रीवास्तव द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि अनुभूति शर्मा ने कार्यालय प्रमुख को बिना सूचित किए स्वतंत्र रूप से कार्य किया, जिससे स्पष्ट होता है कि उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना की है.

वहीं इस निलंबन को लेकर तमाम चर्चाएं भी चल रही है. चर्चा है कि अनुभूति शर्मा ने एक मंत्री से जुड़े मेडिकल स्टोर पर छापा मारा था. इसके बाद उन पर कार्रवाई ना करने का दबाव भी बनाया गया, लेकिन वो नहीं मानी इससे उनके प्रति नाराजी बढ़ गई और उनका निलंबन हो गया. हालांकि अभी यह बात सिर्फ चर्चा मे ही है. निलंबित ड्रग इंस्पेक्टर ने इस मामले मे कोई भी प्रतिक्रिया देने से इंकार कर दिया है.

What's your reaction?

Related Posts

11 साल छोटे लड़के से प्यार, फिर नाबालिग BF को भगा ले गई महिला, घर वापस लौटी तो लड़के मां बोली-बहू तो बनेगी लेकिन…

उमाकांत त्रिपाठी। राजधानी भोपाल के गौतम नगर क्षेत्र में रहने वाले ग्यारह साल…

इंदौर में ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटरों से छेड़छाड़, कैफे जा रही प्लेयर्स, अकील खान गिरफ्तार

खबर इंडिया की।इंदौर में ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की सुरक्षा में बड़ी चूक…

एशिया कप से मिलने वाली पूरी फीस इंडियन आर्मी को देंगे सूर्यकुमार यादव, जानिए कितनी है उनकी मैच फीस.?

खबर इंडिया की।सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 में…

अब MP में पोर्न वीडियोज देखे तो खैर नहीं, शेयर करने और देखने पर 8 थानों में FIR, भोपाल में बड़ा एक्शन

उमाकांत त्रिपाठी।सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नाबालिगों से जुड़े आपत्तिजनक वीडियो…

1 of 527

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *