सीएम योगी कैबिनेट की बैठक में 16 प्रस्तावों पर लगी मुहर, डिफेंस कॉरिडोर की नई नीति और लखनऊ में नाइट सफारी

सीएम योगी कैबिनेट की बैठक में 16 प्रस्तावों पर लगी मुहर, डिफेंस कॉरिडोर की नई नीति और लखनऊ में नाइट सफारी
योगी कैबिनेट

यूपी कैबिनेट की बैठक मंगलवार को लोकभवन में सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई। मंत्रिपरिषद की बैठक में आबकारी, स्वास्थ्य,  पर्यटन समेत कई विभागों के 16 अहम प्रस्तावों पर सर्व सहमति से मुहर लगी। डिफेंस कॉरिडोर की नई नीति को मंजूरी मिली है वहीं लखनऊ के कुकरैल नाइट सफारी के लिए मंजूरी मिल गई है।

इन फैसलों पर मुहर

ऊर्जा- तीन निगम को मर्जर कर एक निगम निगम बनेगा। उत्पादन जवाहर विधुत निगम व  जल विधुत निगम लिमटेड का विलय करने का निर्णय लिया गया। गुड गवर्नेंस के लिहाज से फायदा होगा। राज्य विधुत वितरण निगम के नाम से नई कंपनी जानी जाएगी।

2-लखनऊ के कुकरैल में  जू स्थान्तरित होगा लखनऊ का मौजूदा जू
3-लखनऊ के कुकरैल में बनेगा नाइट सफारी । कैबिनेट की मंजूरी।
4-पर्यटन : इको टूरिज़म बोर्ड के गठन को मंजूरी

5-डिफेंस कॉरिडोर की नई नीति मंजूर
-नान बुंदेलखंड में निवेश करने पर 500 करोड़ का कैपिटल सब्सिडी मिलेगी। निवेश करने का समय भी 7 व 5 साल तय किया गया।

6-प्रतापगढ़ मे मंधाता नयी नगर पंचायत का गठन।जौनपुर मे नगर पालिका परिषद मुंगराबादशाहपुर का विस्तार किए जाने का निर्णय।

7-केंद्र के निर्देश पर जेल मैनुएल में बदलाव किया गया। पुराने हथियार के नए हथियार शामिल।
-लॉकअप की व्यवस्था खत्म
-काला पानी की व्यवस्था खत्म
-जेल चार श्रेणी में बंदियों की संख्या के आधार पर होगी
-लखनऊ, ललितपुर, गौतम बुद्ध नगर व आजमगढ़ जेल में  कुख्यात अपराधी रखे जाएंगे
-जेल में जन्म लेने वाले बच्चों का नाम करण कराया जाएगा
-रोजा व  व्रत में खजूर व फल मिलेंगे
-मंगलसूत्र पहनने की अनुमति होगी महिला बंदियों