पता चल गया कितनी है मुख्तार की काली कमाई, ED ने 2200 पन्नों में दायर की चार्जशीट

पता चल गया कितनी है मुख्तार की काली कमाई, ED ने 2200 पन्नों में दायर की चार्जशीट

योगी के एक्शन के बाद मुख्तार की काली कमाई पर नजरें गड़ाए बैठे अमित शाह की टॉप एजेंसी ने जब मुख्तार एंड कंपनी की काली कमाई का पता लगाना शुरु किया तो ईडी के अफसरों की नींद हराम हो गई… एक ठिकाने का पूरा हिसाब हो भी नहीं पाता कि दूसरे का पता चल जाता… इतनी संपत्ति का पता चला कि ईडी को अपनी टीम में कर्मचारियों की संख्या बढ़ानी पड़ी… रात-दिन एक करके ऐसी रिपोर्ट बनाई कि मुख्तार तो मुख्तार अब अपराध में शामिल उसके परिवार के सदस्यों को भी कोई भिखारी बनने से नहीं रोक सकता… दावा है कि इस 3 मिनट की रिपोर्ट को देखकर मुख्तार की पत्नी आफ्शां जहां भी होगी दौड़ी चली आएगी… और खुद ही ईडी के कदमों में झुककर मुख्तार के सारे काली कमाई का राज खोल देगी… क्योंकि अब अगर ईडी के पास उसकी पत्नी नहीं आई तो फिर बहुत देर हो जाएगी…

एक नहीं दो नहीं दस नहीं सौ नहीं हजार नहीं 2200 पन्नों की चार्जशीट ईडी ने मुख्तार एंड फैमिली के खिलाफ कोर्ट में दाखिल कर दी है… जिसमें पूर्वांचल के माफिया मुख्तार अंसारी, उसके विधायक बेटे अब्बास अंसारी, साले आतिफ रजा उर्फ शरजील और कंस्ट्रक्शन फर्म की काली कमाई का पूरा ब्योरा है… इससे पहले ईडी ने मुख्तार अंसारी, उसके विधायक बेटे अब्बास अंसारी, साले आतिफ रजा उर्फ शरजील को रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी… इन तीनों से पूछताछ के बाद ईडी को लगा कि ये लोग गुमराह कर रहे हैं… इनके बयानों में विरोधाभास पाया गया…. इसलिए सबके बही खाते और बैंक स्टेटमेंट खंगाले गए… बैंक स्टेटमेंट खंगालते ही ईडी को मनी लांड्रिंग के पुख्ता सुबूत मिले… जिसे लिखने के लिए ईडी को 2000 से ज्यादा पन्नों की जरुरत पड़ी… इस दौरान ये भी पता चला कि विकास कंसट्रक्शन के जरिए अवैध कमाई को व्हाइट मनी में तब्दील करने में अब्बास अंसारी और शरजील ने मुख्तार के मोहरे की तरह काम किया है…

गौरतलब है कि अब्बास अंसारी को ईडी की प्रयागराज इकाई ने चार नवंबर को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया था… पूछताछ में सहयोग न करने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया था… इसके बाद 14 तक कस्टडी रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई… और 18 दिसंबर को उसे पहले नैनी और फिर चित्रकूट जेल भेज दिया गया था…
अक्टूबर में भी मुख्तार की 3.48 करोड़ की 7 संपत्तियां अटैच की गई थीं… ईडी ने 7 नवंबर को शरजील को गिरफ्तार किया था… कस्टडी रिमांड में कड़ी पूछताछ के बाद उसे 21 नवंबर को नैनी सेंट्रल जेल भेज दिया गया था…

ईडी ने मुख्तार अंसारी को भी इसी सिलसिले में पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया था… उससे लंबी पूछताछ की गई है… वह पूछताछ में ईडी का सहयोग नहीं कर रहा था… रिमांड पूरी होने के बाद उसे बांदा जेल भेज दिया गया… फिलहाल मुख्तार के खिलाफ जांच जारी है…. इसी मामले में उसकी पत्नी अफ्शा अंसारी फरार चल रही हैं… पुलिस उसकी तलाश में है… ईडी के पास आफ्शा के खिलाफ भी सुबूत हैं… जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर पूछताछ की जा सकती है…