न्यूज़भारतहेडलाइंस

3 साल तक नहीं चलाया मोबाइल, परिवार और दोस्तों से भी हुई दूर, कौन हैं नेहा ब्याडवाल जो 24 की उम्र में बनीं कलेक्टर

खबर इंडिया की। आज के समय में जहां लोग सोशल मीडिया और मोबाइल के बिना थोड़ी देर भी नहीं रह पाते और इन IAS अफसर ने पूरे 3 साल तक मोबाइल नहीं चलाया। यही फैसला उनके जीवन का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ।

पहली बार में असफल होने के बाद इन्होने ठाना की वे सिर्फ अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करेंगी और इसी कारण 24 साल की उम्र में उन्होंने अपने चौथे प्रयास में UPSC की परीक्षा पास की और IAS अफसर बनने का सपना पूरा किया।

नेहा ब्याडवाल का जन्म राजस्थान में ही हुआ लेकिन उनकी परवरिश छत्तीसगढ़ में हुई। पिता की सरकारी नौकरी के कारण उन्हें कई जगहों पर रहना पड़ा और स्कूल भी बदलने पड़े। हालांकि इन बदलावों ने उनकी पढ़ाई में कोई रुकावट नहीं डाली और वह हमेशा ही कक्षा में अव्‍वल रही।

जयपुर, बिलासपुर, भोपाल जैसे विभिन्न शहरों में पढ़ाई के बावजूद उन्होंने हमेशा अपने लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित किया। रायपुर के डीबी गर्ल्स कॉलेज में पढ़ाई करते हुए विश्वविद्यालय भी टॉप किया। जिसके बाद पिता की सरकारी सेवा से प्रेरित होकर सिविल सेवा में जाने का मन बनाया।

IAS बनने का सफर उनके लिए आसान नहीं था। पहले तीन प्रयासों में UPSC की परीक्षा पास नहीं की लेकिन हार मानने के बजाय अपनी रणनीति बदली। नतीजा निकला सोशल मीडिया और मोबाइल फोन उनकी पढ़ाई में बहुत बड़ी रुकावट डाल रहे थे इसलिए उन्होंने इनसे पूरी तरह से दूरी बना ली।

करीब 3 साल तक उन्होंने खुद को सिर्फ पढ़ाई के लिए समर्पित कर दिया और मोबाइल नहीं चलाया।

इस दौरान कई बार SSC की परीक्षा पास की लेकिन उन्होंने नौकरी की बजाय सिर्फ IAS बनने का लक्ष्य रखा। यही सच्ची मेहनत और समर्पण का नतीजा था कि 2021 में उन्होंने चौथे प्रयास में UPSC CSE परीक्षा पास की और 569वीं रैंक हासिल की। सिर्फ 24 साल की उम्र में उन्होंने 960 अंकों के साथ IAS अफसर बनने का सपना पूरा किया।

सोशल मीडिया पर ये फेमस ये IAS अफसरों की लिस्ट में शामिल है। मॉडल फेस वाली IAS अफसर के सोशल मीडिया पर कई फॉलोअर्स हैं और पोस्ट डालते के साथ ही वायरल भी हो जाती है।

आपको बता दें कि, नेहा ब्याडवाल सोशल मीडिया पर भी काफी फेमस हैं.. इंस्टाग्राम पर उनके 1 लाख 23 हजास से ज्यादा फॉलोअर्स हैं…

What's your reaction?

Related Posts

75 का पति, 35 की बीवी, सुहागरात बनी बुजुर्ग की आखिरी रात, नई दुल्हन के साथ 24 घंटे भी नहीं रह पाया दूल्हा, जानें पूरा माजरा!

उमाकांत त्रिपाठी।उत्तर प्रदेश के जौनपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया…

11 साल छोटे लड़के से प्यार, फिर नाबालिग BF को भगा ले गई महिला, घर वापस लौटी तो लड़के मां बोली-बहू तो बनेगी लेकिन…

उमाकांत त्रिपाठी। राजधानी भोपाल के गौतम नगर क्षेत्र में रहने वाले ग्यारह साल…

1 of 452

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *