उमाकांत त्रिपाठी।अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का जवाब नहीं है. उनकी नीतियों की तरह ही उनके बयानों का भी कोई पता नहीं होता. वे कब, किसके लिए और क्या बोल दें, कुछ कहा नहीं जा सकता है. हाल ही में वे दक्षिण कोरिया एपेक समिट में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे, तो मंच पर खड़े होकर भारतीय प्रधानमंत्री की तारीफों के पुल बांध दिए. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खूबसूरत लेकिन बहुत ही सख्त आदमी कहा है. उन्हें समझाना मुश्किल होता है और वे झुकते नहीं.
मोदी बढ़िया दिखते हैं पर हैं बहुत सख्त आदमी-ट्रंप
अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सुर जरा बदले-बदले से नजर आ रहे हैं. कल तक भारत पर टैरिफ पर टैरिफ ठोक रहे ट्रंप अब भारतीय प्रधानमंत्री की तारीफ कर रहे हैं. उन्होंने पीएम मोदी को लेकर बहुत सी बातें कहीं जिसमें एक बात ये भी थी कि वे टफ हैं. डोनाल्ड ट्रंप का अंदाज जरा बदला हुआ नजर आ रहा है और वे ये भी दावा कर रहे हैं कि भारत और अमेरिका के बीच डील होने जा रही है. कुछ दिन पहले उन्होंने ये भी दावा किया था कि भारत उनके कहने पर रूस से तेल खरीदना कम करने वाला है.
पीएम मोदी अच्छे इंसान, पर सख्त हैं -ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दक्षिण कोरिया में बोलते हुए एक बार फिर अपने हस्तक्षेप से भारत और पाकिस्तान के बीच संभावित युद्ध को रोकने का दावा किया. उन्होंने कहा कि वह उस समय भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री, दोनों से लगातार संपर्क में थे. ट्रंप ने कहा कि- मैं भारत के साथ ट्रेड डील करने वाला हूं. मुझे प्रधानमंत्री मोदी से बहुत सम्मान और लगाव है. हमारे बीच बेहतरीन रिश्ते हैं.’ इसके अलावा ट्रंप ने PM की तारीफ में कहा – ‘मोदी सबसे अच्छे दिखने वाले इंसान हैं, लेकिन बिल्कुल ‘किलर’ हैं – बहुत टफ और जिद्दी. उन्होंने कहा- नहीं, हम लड़ेंगे. फिर मैंने कहा, ओह, ये वही मोदी हैं जिन्हें मैं जानता हूं.
फिर सीजफायर का किया दावा
पीएम मोदी की तारीफ के साथ-साथ डोनाल्ड ट्रंप ने अपना पुराना सीजफायर वाला राग दोहराया. उन्होंने कहा कि-पाकिस्तान के प्रधानमंत्री भी अच्छे इंसान हैं, लेकिन जब मुझे पता चला कि- दोनों देशों के बीच सात विमान गिराए गए हैं, तो मैंने दोनों को फोन किया. मोदी को कहा – युद्ध चल रहा है, ट्रेड डील नहीं होगी. हम आपसे ट्रेड डील नहीं कर सकते, क्योंकि आप पाकिस्तान से युद्ध शुरू कर रहे हैं. फिर मैंने पाकिस्तान को फोन किया और कहा कि- आप भारत से लड़ रहे हैं, इसलिए आपके साथ भी ट्रेड डील नहीं होगी. दोनों ने कहा -नहीं, हमें लड़ने दीजिए.’ ट्रंप शेखी बघारते हुए कहते हैं कि- उनकी बातों के बाद दो दिन में तनाव रुक गया और उन्होंने जो काम किया, वो प्रेसिडेंट बाइडन कभी नहीं कर सकते थे.















